यूपी पुलिस के 98 बैच वाले इंस्पेक्टरों को योगी सरकार का दिवाली गिफ्ट, पुरानी मांग हुई पूरी
यूपी की योगी सरकार ने दो दिन पहले ही यूपी के लाखों पुलिस वालों को वर्दी और अवासीय भत्ता बढ़ाने की सौगात दी थी। अब शुक्रवार को 1998 बैच के इंस्पेक्टरों को दिवाली गिफ्ट दिया है।
यूपी की योगी सरकार ने दो दिन पहले ही यूपी के लाखों पुलिस वालों को वर्दी और अवासीय भत्ता बढ़ाने की सौगात दी थी। अब शुक्रवार को 1998 बैच के इंस्पेक्टरों को दिवाली गिफ्ट दिया है। इस बैच के 80 इंस्पेक्टरों को डिप्टी एसपी बना दिया गया है। इस बाबत आदेश राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने जारी कर दिया है। आदेश के साथ ही ये इंस्पेक्टर अब डिप्टी एसपी बन गए हैं।
डिप्टी एसपी बनने वालों में 71 निरीक्षक और नौ प्रतिसार निरीक्षक (आरआई) हैं। इनकी प्रोन्नति को लेकर 10 अक्टूबर को डीपीसी लोक सेवा आयोग में हुई थी। मुख्यमंत्री के अनुमोदन के बाद राज्यपाल को इनकी सूची भेजी गई थी। राज्यपाल ने शुक्रवार को इनके डिप्टी एसपी बनने की स्वीकृति प्रदान कर दी। प्रोन्नति पाने वाले ये इंस्पेक्टर लम्बे समय से इसका इंतजार कर रहे थे।
इससे पहले पुलिस स्मृति दिवस पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पुलिसकर्मियों का वर्दी भत्ता 70 फीसदी तक बढ़ाने की घोषणा की थी। इसके साथ ही सीएम योगी ने कहा था कि मृत पुलिसकर्मियों के कानूनी वारिस को अनुग्रह राशि मिलने में आने वाली अड़चनों को समाप्त किया जाएगा।
बैरकों में रहने वाले आरक्षी एव॔ मुख्य आरक्षियों के आवासीय भत्ते के लिए 47 करोड़ रुपए प्रदान करने की घोषणा भी की थी। इसका लाभ करीब 25 फीसदी कर्मियों को मिलेगा। इसके अलावा पुलिस बल में खिलाड़ियों को बेहतर सुविधाएं देने के लिए 70 लाख रुपए की जगह अब 10 करोड़ रुपए देने का ऐलान हुआ था। पुलिसकर्मियों की आवासों के बेहतर रखरखाव के लिए 1380 करोड़ रुपए का कार्पस फंड की भी घोषणा की थी।