Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Yogi government in action on murder of Dalit in Prayagraj, bulldozer roared on property of accused illegal demolished

प्रयागराज में दलित की हत्या पर एक्शन में योगी सरकार, आरोपियों की संपत्ति पर गरजा बुलडोजर, अवैध कब्जा धराशाई

प्रयागराज में दलित की हत्या करने वाले आरोपियों के अवैध कब्जे पर मंगलवार को बुलडोजर चला दिया गया। दलित के परिजनों और ग्रामीणों के आक्रोश के बाद प्रशासन ने सख्त कदम उठाना शुरू कर दिया है।

Yogesh Yadav लाइव हिन्दुस्तानTue, 15 April 2025 03:58 PM
share Share
Follow Us on
प्रयागराज में दलित की हत्या पर एक्शन में योगी सरकार, आरोपियों की संपत्ति पर गरजा बुलडोजर, अवैध कब्जा धराशाई

प्रयागराज में दलित युवक की हत्या पर योगी सरकार ने सख्त रुख अख्तियार किया है। आरोपियों पर बुलडोजर एक्शन हुआ है। पुलिस ने बुलडोजर से आरोपियों के अवैध कब्जे को धराशाई कर दिया है। हत्याकांड को लेकर परिजनों और ग्रामीणों में आक्रोश को देखते हुए प्रशासन मंगलवार को भी सतर्क रहा। परिजन लगातार बुलडोजर एक्शन की मांग कर रहे थे। इससे पहले सोमवार परिजन व ग्रामीण पूरे दिन हंगामा करते रहे। आरोपितों के घर पर धावा बोलने का भी प्रयास किया। ग्रामीणों ने चक्काजाम कर शासन-प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। देर शाम पुलिस ने हत्याकांड मामले में आठ आरोपियों को जेल भेज दिया। एक नामजद फरार आरोपी की तलाश में पुलिस जुटी है।

करछना थाना क्षेत्र के इसौटा गांव में अशोक कुमार के बेटे देवी शंकर का रविवार की सुबह बगीचे में अधजला शव मिला था। मृतक के पिता की तहरीर पर पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। घटना के बाद राजनीतिक दलों के नेताओं व जनप्रतिनिधियों का तांता लगा रहा। वहीं आक्रोशित ग्रामीणों व भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को करछना कोहड़ार मार्ग पर हनुमानपुर मोरी के समीप चक्काजाम करने का प्रयास किया।

ये भी पढ़ें:लखनऊ में हिंदू युवती से शादी करने मंदिर पहुंचा मुस्लिम युवक, गोत्र पूछने पर फंसा

प्रभारी निरीक्षक अनूप सरोज ने मयफोर्स पहुंचकर आक्रोशित लोगों को समझाकर शांत कराया। हालांकि दो घंटे बाद दोपहर लगभग दो बजे हनुमानपुर-लोंहदी मार्ग पर इसौटा मोड़ के समीप चक्काजाम कर दिया। आक्रोशित लोगों ने शासन-प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। मृतक के बच्चों के नाम जमीन का पट्टा कराने व आरोपितों के घर बुलडोजर चलवाने की मांग की।

करछना एसडीएम तपन मिश्र व एसीपी वरुण कुमार ने पुलिस बल के साथ पहुंचकर जल्द ही जमीन के पट्टा की कार्रवाई पूरी करने का आश्वासन देकर शांत कराया। एसीपी वरुण कुमार ने बताया कि हत्याकांड में आठ आरोपितों को जेल भेज दिया गया है। वहीं एक नामजद सहित अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।

शराब पिलाकर गला दबा दिया

एसीपी वरुण कुमार ने बताया कि मृतक देवी शंकर के हत्यारोपी के परिवार की एक युवती से नजदीकी संबंध थे। इससे नाराज होकर साजिश के तहत देवी शंकर को बहाने से बुलाया गया। फिर शराब पिलाने के बाद गला दबाकर मौत के घाट उतार दिया गया। इसके बाद आरोपियों ने लाश को जलाकर नष्ट करने की कोशिश की। हत्यारोपी दिलीप सिंह उर्फ छुट्टन, अजय सिंह, मनोज सिंह, संजय सिंह उर्फ सोनू, शेखर सिंह, मोहित सिंह, अवधेश सिंह उर्फ डीएम व विमलेश गुप्ता उर्फ बाबा डॉन को जेल भेज दिया गया है। वहीं फरार विनय सिंह की तलाश की जा रही है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें