Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Yogi became the first Chief Minister of UP to hoist the flag eight consecutive times made two records simultaneously

लगातार आठ बार झंडा फहराने वाले यूपी के पहले मुख्यमंत्री बने योगी, एक साथ दो रिकॉर्ड बनाया

  • यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 78वें स्वाधीनता दिवस पर एक साथ दो रिकॉर्ड अपने नाम किया है। लगातार आठ बार झंडा फहराने वाले मुख्यमंत्री बन गए हैं। इसके साथ ही स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद सबसे लंबी अवधि तक मुख्यमंत्री रहने का रिकार्ड भी उनके नाम दर्ज हो गया है।

Yogesh Yadav लाइव हिन्दुस्तानThu, 15 Aug 2024 02:02 PM
share Share

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 78वें स्वाधीनता दिवस पर एक साथ दो रिकॉर्ड अपने नाम किया है। विधानभवन के समक्ष आठवीं बार ध्वजारोहण करने वाले पहले मुख्यमंत्री बन गए हैं। इसके साथ ही स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद लगातार सबसे लंबी अवधि तक मुख्यमंत्री रहने का रिकार्ड भी उनके नाम दर्ज हो गया है। इनसे पूर्व 17 जुलाई 1937 से 2 नवंबर 1939 तथा 01 अप्रैल 1946 से 20 मई 1952 तक दो अवधि में 8 वर्ष 127 दिन तक यूपी का मुख्यमंत्री बने रहने का रिकार्ड पं. गोविंद बल्लभ पंत के नाम है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा लगातर आठवीं बार स्वतंत्रता दिवस के अवसर ध्वजारोहरण करने की यह ऐतिहासिक उपलब्धि उनके प्रति उत्तर प्रदेशवासियों के अटूट विश्वास और समर्थन को दर्शाती है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की इस उपलब्धि को सोशल मीडिया साइट ‘एक्स’ पर योगी आदित्यनाथ ऑफिस से पोस्ट किया गया है। अपने पोस्ट में योगी ऑफिस ने लिखा है कि “25 करोड़ प्रदेश वासियों के सुख, समृद्धि और सुरक्षा के लिए अविराम साधनारत योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश के प्रथम मुख्यमंत्री हैं, जिन्होंने इस पद पर रहते हुए लगातार 8वीं बार स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर ध्वजारोहण किया है।”

पोस्ट में आगे लिखा “यह ऐतिहासिक उपलब्धि योगी आदित्यनाथ के प्रति उत्तर प्रदेश वासियों के अटूट विश्वास और समर्थन की परिचायक है। 'विकसित भारत' के निर्माण में देश के ग्रोथ इंजन के रूप में 'नए उत्तर प्रदेश' के अतुल्य योगदान को सुनिश्चित कर रहे महाराज जी का हार्दिक अभिनंदन। जय हिंद!” गौरतलब है कि योगी आदित्यनाथ ने वर्ष 2017 में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण की थी। उनकी कार्यनिष्ठा को देखते हुए प्रदेश की जनता ने वर्ष 2022 में उन्हें दोबारा समर्थन देते हुए उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री चुना।

स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद यूपी के मुख्यमंत्री और उनका कार्यकाल

1- पं. गोविंद वल्लभ पंत-----8 वर्ष 127 दिन (स्वतंत्रता और उत्तर प्रदेश के गठन से पहले)

2- योगी आदित्यनाथ--------7 वर्ष 138 दिन (दूसरा कार्यकाल)

3- मायावती--------------7 वर्ष 16 दिन (चार कार्यकाल)

4- मुलायम सिंह यादव------6 वर्ष 274 दिन (तीन कार्यकाल)

5- डा. संपूर्णानंद ---------5 वर्ष 345 दिन (दो कार्यकाल)

6- अखिलेश यादव--------5 वर्ष 4 दिन (एक कार्यकाल)

7- नारायण दत्त तिवारी------3 वर्ष 314 दिन (चार कार्यकाल)

8- चंद्रभान गुप्ता----------3 वर्ष 311 दिन (चार कार्यकाल)

9-कल्याण सिंह-----------3 वर्ष 217 दिन (दो कार्यकाल)

10 सुचेता कृपलानी---------3 वर्ष 163 दिन (एक कार्यकाल)

11-वीर बहादुर सिंह--------2 वर्ष 275 दिन (एक कार्यकाल)

12- पं. कमलापति त्रिपाठी---2 वर्ष 70 दिन

13- विश्वनाथ प्रताप सिंह---2 वर्ष 40 दिन

14- हेमवती नंदन बहुगुणा---2 वर्ष 22 दिन ( दो कार्यकाल)

15-श्रीपति मिश्र----------2 वर्ष 15 दिन

16-रामनरेश यादव--------1 वर्ष 250 दिन

17- चौधरी चरण सिंह-----1 वर्ष 188 दिन ( दो कार्यकाल)

18-राजनाथ सिंह---------1 वर्ष 131 दिन

19-बाबू बनारसी दास------354 दिन

20- रामप्रकाश गुप्ता-------351 दिन

21- त्रिभुवन नारायण सिंह---168 दिन

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख