Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Yogi Adityanath said that More than one lakh schools have been transformed in 7 years

सीएम योगी ने गिनाए शिक्षा सुधार को लेकर किए गए काम, बोले- 7 सालों में 1.34 लाख स्कूलों का हुआ कायाकल्प

  • सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि साल 2017 के बाद 1.34 लाख स्कूलों में बुनियादी सुविधाएं बेहतर की गईं। उनकी क्षमता को बढ़ाया गया है। इसके अलावा पीएमश्री योजना के तहत 1707 विद्यालयों को अपग्रेड किया जा रहा है। सेकंडरी व सीनियर सेकंडरी स्कूलों के लिए भी प्रदेश सरकारी योजना बना रही है।

Pawan Kumar Sharma लाइव हिन्दुस्तानSat, 7 Sep 2024 01:45 PM
share Share

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि साल 2017 से पहले प्रदेश के प्राथमिक व माध्यमिक शिक्षा में बुनियादी सुविधाओं का अभाव था। एक लाख 56 हजार प्राथमिक विद्यालयों में बुनियादी सुविधाएं ही मयस्सर नहीं थी। इसको सुधारने के लिए ऑपरेशन कायाकल्प शुरू किया गया। पिछले सात वर्ष में इस अभियान के तहत 1.34 लाख स्कूलों में बुनियादी सुविधाएं बेहतर की गईं। उनकी क्षमता को बढ़ाया गया है।

शनिवार को मुख्यमंत्री खाद कारखाना परिसर में उपराष्ट्रपति के हाथों सैनिक स्कूल के उद्घाटन के बाद कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने बताया कि गरीब परिवार के श्रमिकों और कोविड में जान गवाने वाले परिवार के बच्चों के लिए इंटीग्रेटेड स्कूल शुरू किया गया है। पहले चरण में प्रदेश के 18 मंडल मुख्यालयों पर यह स्कूल शुरू किए गए। अब इसका दूसरा चरण शुरू हो गया। जिसमें प्रदेश के 57 जिलों में इसी तरह के विद्यालय बनाए जाएंगे। सीएम ने बताया कि पीएमश्री योजना के तहत 1707 विद्यालयों को अपग्रेड किया जा रहा है। सेकंडरी व सीनियर सेकंडरी स्कूलों के लिए भी प्रदेश सरकारी योजना बना रही है। जिससे कि उनमें बुनियादी सुविधाओं को बेहतर किया जा सके।

नया ड्रीम डेस्टिनेशन बना गोरखपुर

पूर्वी यूपी, पश्चिमी बिहार व नेपाल के तराई की तीन करोड़ की आबादी का केंद्र है। गोरखपुर विकास की नई गाथा लिख रहा है। योगी ने कहा कि जहां सैनिक स्कूल बना है वहां बंद कारखाना था। कारखाना दोबारा दोगुनी क्षमता से चल रहा है। यहां गन्ना उत्पादन को प्रोत्‍साहन मिला है। चीनी मिलों में रोजगार के अवसर बने हैं। एक्सप्रेस वे और फोरलेन से नए उद्योग आ रहे हैं। गोरखपुर ड्रीम डेस्टिनेशन बन कर उभरा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि गोरखपुर में एम्स और बीआरडी मेडिकल कॉलेज से स्वास्थ्य अभियान को गति मिल रही है। चिकित्सा के क्षेत्र में बीआरडी मेडिकल कॉलेज और एम्स प्रतिदिन नये कीर्तिमान स्थापित कर रहे हैं। अत्याधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर, ऐक्सप्रेसवे, सिक्सलेन, फोरलेन के निर्माण से, विकास के नए आयामों से गोरखपुर और यूपी की विशिष्ट पहचान बन रही है।

जनरल विपिन रावत के नाम पर ऑडिटोरियम

मुख्यमंत्री ने कहा कि इस सैनिक स्कूल में छात्र-छात्राओं के लिए अलग-अलग कैम्पस के साथ देश के पहले सीडीएस जनरल विपिन रावत के नाम पर ऑडिटोरियम का निर्माण किया गया है। कारगिल में शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा के नाम पर बहुद्देशीय हॉल के साथ-साथ एकलव्य शूटिंग रेंज एवं तरणताल का निर्माण भी किया गया है। सैनिक परिसर में प्राचीन भारतीय संस्कृति एवं परम्परा के आधार पर प्रशासनिक भवन बनाया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें