नए साल पर PRD जवानों को योगी सरकार का तोहफा, 500 रुपए रोज मिलेगा ड्यूटी भत्ता
- सीएम योगी ने कहा कि 2019 में हमारी ही सरकार ने इनका प्रतिदिन का मानदेय 250 से बढ़ाकर 375 रुपए प्रतिदिन किया था। 2022 में इस राशि को बढ़ाकर 395 रुपए किया गया। इन जवानों की सेवाओं को देखते हुए आज हम नए वित्तीय वर्ष से पीआरडी जवानों को प्रतिदिन 500 रुपए ड्यूटी भत्ता देने की घोषणा कर रहे हैं।
Duty allowance to PRD Jawan: योगी सरकार ने नए साल पर प्रांतीय रक्षा दल (पीआरडी) जवानों को तोहफा दिया है। उन्हें अब 500 रुपए प्रतिदिन भत्ता मिलेगा। स्वामी विवेकानंद की जयंती 'राष्ट्रीय युवा दिवस' के अवसर पर लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में सीएम योगी ने कहा कि 2019 में हमारी ही सरकार ने इनका प्रतिदिन का मानदेय 250 से बढ़ाकर 375 रुपए प्रतिदिन किया था। 2022 में इस राशि को बढ़ाकर 395 रुपए किया गया। आज इन जवानों की सेवाओं को देखते हुए हम नए वित्तीय वर्ष से पीआरडी जवानों को प्रतिदिन 500 रुपए ड्यूटी भत्ता देने की घोषणा कर रहे हैं।
सीएम योगी ने कहा कि प्रांतीय रक्षक दल के गठन का अपना एक इतिहास है। 1948 में इसका गठन हुआ। इसका काम शांति, सुरक्षा व्यवस्था, विकास और जन जागरूकता के कामों में योगदान देना, सहयोग करना था। वर्तमान में पीआरडी के 35 हजार जवान अलग-अलग क्षेत्रों में काम कर रहे हैं। थोड़ा प्रशिक्षण दिला दिया जाए तो इनकी बहुत सारी जगहों पर बड़ी भूमिका हो सकती है। आपदा, बचाव और ट्रैफिक के विभिन्न कामों से इन्हें जोड़ा जा सकता है।
नशा, नाश का कारण बनता है
राष्ट्रीय युवा दिवस के मौके पर सीएम योगी ने युवाओं से नशे से दूर रहने का आह्वान करते हुए कहा कि जिस देश का युवा अपनी जवानी में ही नशे की चपेट में आ जाए उसका कोई भविष्य नहीं हो सकता है। उन्होंने युवा मंगल दलों से नशे के कारोबार को समाप्त करने, स्वच्छता अभियान चलाने, खेलकूद की गतिविधियों को बढ़ावा देने, टीबी के रोगियों को चिन्हित करने में सहयोग करने का आह्रवान किया।
सीएम योगी ने कहा कि युवाओं के बगैर किसी भी सभ्य समाज और किसी भी राष्ट्र का कोई भी भविष्य नहीं हो सकता है। उत्तर प्रदेश का हमारा युवा, आज अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रहा है। उन्होंने युवाओं से चुनौतियों से घबराए बगैर प्रगति के पथ पर आगे बढ़ने का आह्रवान करते हुए कहा कि स्वामी विवेकानंद जी ने कहा था- चुनौती जितनी बड़ी होगी, जीत उतनी ही शानदार होगी।