Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़yogi adityanath government gave the highest pay scale to dgp ips prashant kumar

योगी सरकार ने डीजीपी प्रशांत कुमार को दिया उच्‍चतम वेतनमान, 1990 बैच के हैं IPS; शानदार रहा है कॅरियर

  • योगी आदित्‍यनाथ सरकार ने DGP प्रशांत कुमार को उच्चतम वेतनमान देने का निर्णय लिया है। प्रशांत कुमार इसी साल 31 जनवरी को कार्यवाहक डीजीपी बनाये गये थे। इससे पहले कार्यवाहक डीजीपी डीएस चौहान को रिटायर होने से एक दिन पहले उच्चतम वेतनमान देने का आदेश दिया गया था।

Ajay Singh हिन्दुस्तान, लखनऊ। हिन्‍दुस्‍तानSat, 14 Sep 2024 12:16 AM
share Share

योगी आदित्‍यनाथ सरकार ने डीजीपी प्रशांत कुमार को उच्चतम वेतनमान देने का निर्णय लिया है। प्रशांत कुमार इसी साल 31 जनवरी को कार्यवाहक डीजीपी बनाये गये थे। इससे पहले कार्यवाहक डीजीपी डीएस चौहान को रिटायर होने से एक दिन पहले उच्चतम वेतनमान देने का आदेश दिया गया था। अब डीजीपी को पे-मैट्रिक्स लेवल-17 वेतनमान दिया मिलेगा। 1990 बैच के आईपीएस प्रशांत कुमार का कॅरियर शानदार रहा है।

उन्‍हें यूपी सरकार भरोसेमंद अफसरों में माना जाता है। आईपीएस प्रशांत कमार बिहार के सीवान जिले के रहने वाले हैं। उनकी अगुवाई में यूपी में कई कुख्‍यात अपराधियों और माफियाओं का खात्‍मा हुआ है। आईपीएस प्रशांत कुमार को चार बार वीरता के लिए राष्‍ट्रपति का पुलिस पदक प्राप्‍त हो चुका है। उन्‍हें यह पुरस्‍कार 2020, 2021, 2022 और अभी 2023 में दिया गया था।

यूपी का कार्यवाहक डीजीपी बनने के पहले प्रशांत कुमार स्‍पेशल डीजी के पद पर र्कारत थे। स्‍पेशल डीजी से पहले वह मेरठ के एडीजी भी रह चुके हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें