Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Yoga guru Baba Ramdev reached Gorakhpur on Janmashtami met CM Yogi Adityanath

जन्माष्टमी पर गोरखपुर पहुंचे योग गुरु बाबा रामदेव, सीएम योगी से की मुलाकात

बाबा रामदेव सोमवार की शाम गोरखनाथ मंदिर पहुंचे। यहां उन्होंने बाबा गुरु गोरक्षनाथ के दरबार और ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ की समाधि पर मत्था टेककर आशीर्वाद लिया। साथ ही सीएम योगी से भी मुलाकात की।

Pawan Kumar Sharma हिन्दुस्तानMon, 26 Aug 2024 10:30 PM
share Share

गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। योगगुरु बाबा रामदेव सोमवार की शाम गोरखनाथ मंदिर पहुंचे। यहां उन्होंने बाबा गुरु गोरक्षनाथ के दरबार और ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ की समाधि पर मत्था टेककर आशीर्वाद लिया। देर शाम उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की।मंदिर प्रशासन के मुताबिक, सोमवार की शाम गोरखनाथ मंदिर पहुंचे योग गुरु काफी भावविह्वल नजर आए। सबसे पहले वह गुरु गोरक्षनाथ बाबा के दरबार में पहुंचे। वहां मंत्रोच्चार के बीच विधिवत पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद लिया। इसके बाद वह ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ के समाधि स्थल पर पहुंचे

। मंदिर का परंपरागत प्रसाद ग्रहण करने के साथ ही स्वामी रामदेव ने देर शाम मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर योग, सामाजिक और राष्ट्रीय जागरण के मुद्दों पर विमर्श किया। इसके पहले योग गुरु ने मुख्यमंत्री को फूलों की माला पहनाई। मुख्यमंत्री ने भी योग गुरु को पुष्पगुच्छ देकर मंदिर में उनका स्वागत किया और अपने गुरुदेव की स्मृति में तीन खंडों में संकलित ग्रंथ ‘राष्ट्रीयता के अनन्य साधक महंत अवेद्यनाथ’ की प्रतियां भेंट कीं।

पंतजलि ने गीडा से मांगी थी 50 एकड़ जमीन

योगगुरु के गोरखपुर आगमन और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात के बाद चर्चा है कि पंतजलि गोरखपुर में बड़ा निवेश कर सकती है। करीब दो साल पहले पतंजलि की तरफ से गीडा से औद्योगिक भूखंड को लेकर पत्राचार किया गया था। पतंजलि को गीडा से सस्ती जमीन की अपेक्षा थी। चैंबर ऑफ इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष आरएन सिंह का कहना है कि पंतजलि ने गीडा से उद्योग स्थापित करने के लिए करीब 50 एकड़ जमीन की मांग की थी। संभव है कि पंतजलि गीडा द्वारा विकसित धुरियापार औद्योगिक क्षेत्र में बड़ा निवेश किया जाए। चैंबर ऑफ इंडस्ट्रीज के पूर्व अध्यक्ष एसके अग्रवाल का कहना है कि मुख्यमंत्री की पहल से पूर्वांचल में औद्योगिक क्रांति का केन्द्र गीडा बन रहा है। पंतजलि की तरफ से निवेश होता है तो पूर्वांचल और दक्षिणांचल के औद्योगिक विकास में यह मील का पत्थर साबित होगा।

उद्यमी चन्द्र प्रकाश अग्रवाल के आवास पर रात्रि विश्राम

बाबा रामदेव शाम को एयरपोर्ट से गैलेंट ग्रुप के प्रबंध निदेशक चन्द्र प्रकाश अग्रवाल के बदगदवा स्थित आवास पर पहुंचे। यहां से वह गोरखनाथ मंदिर गए। योग गुरु रात्रि विश्राम उद्यमी चन्द्र प्रकाश अग्रवाल के बरगदवा स्थित आवास पर करेंगे। जानकारी के मुताबिक, रामदेव मंगलवार को गैलेंट इस्पात के सहजनवा स्थित प्लांट पर जाएंगे। वहां प्रबंध निदेशक और कर्मचारियों के साथ फैक्ट्री का भ्रमण करेंगे। अपराह्न दो बजे गोरखपुर एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे।

अगला लेखऐप पर पढ़ें