‘ये वीडियो देखने के लिए भी कलेजा चाहिए’, अतुल सुभाष के लिए मालिनी अवस्थी ने उठाई आवाज
- अतुल सुभाष की आत्महत्या पर अब प्रसिद्ध गायिका मालिनी अवस्थी का भी गुस्सा फूट पड़ा है। मालिनी अवस्थी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म 'X' पर एक पोस्ट में इस पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की। उन्होंने विवाह के सौदा बन जाने और रिश्तों को स्वार्थ पूरा करने का जरिया बना दिए जाने पर चिंता जताई है।
Atul Subhash Suicide Case: पत्नी की प्रताड़ना से तंग आकर 34 वर्षीय एआई इंजीनियर अतुल सुभाष की खुदकुशी के बाद कई तरह के सवाल उठ रहे हैं। सोशल मीडिया में इसे लेकर प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आई हुई है। अतुल सुभाष की आत्महत्या पर अब प्रसिद्ध गायिका मालिनी अवस्थी का भी गुस्सा फूट पड़ा है। मालिनी अवस्थी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म 'एक्स' पर एक पोस्ट में इस पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की। उन्होंने विवाह के सौदा बन जाने और रिश्तों को स्वार्थ पूरा करने का जरिया बना दिए जाने पर चिंता जताई है। साथ ही अदालतों की भूमिका पर भी सवाल उठाया है।
यह भी पढ़ें: 'तो तुम भी सुसाइड क्यों नहीं कर लेते'…,पत्नी ने कसा था तंज; अतुल सुभाष की कोर्ट रूम वाली बात
खुदकशी से पहले अतुल सुभाष द्वारा जारी किए गए 1.21 घंटे के वीडियो का उल्लेख करते हुए मालिनी ने लिखा- ‘ रोम रोम हिलाने वाला वीडियो है यह! #अतुलसुभाष चला गया! क्या व्यवस्था में कोई बदलाव होने की उम्मीद है? जिस समाज में विवाह सौदा बन जाए, रिश्ते स्वार्थ पूरा करने का जरिया और अदालतें इस पाप का मुख्य अस्त्र! अतुल सुभाष का मृत्यु से पहले दिया गया यह वीडियो देखने के लिए भी कलेजा चाहिए। एक आदमी ने ने सब तरफ से हार कर खुदकुशी कर ली ! यह खुदकुशी नहीं, बलिदान है! न्याय व्यवस्था और पक्षपाती कानून बदलिए।’
बता दें कि बिहार के समस्तीपुर के रहने वाले 34 वर्षीय एआई इंजीनियर अतुल सुबाष ने कर्नाटक के बेंगलुरु में खुदकुशी कर ली। आत्महत्या से पहले उन्होंने 1.21 घंटे का एक वीडियो जारी किया। इसमें अपनी पत्नी और ससुराल पक्ष के पांच लोगों पर मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है।
यह भी पढ़ें: अतुल सुभाष के सुसाइड पर माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल, सास ने 2 लाइन में लिया बेटी का पक्ष
इंजीनियर ने ससुराल पक्ष के लोगों पर ठोस कार्रवाई की मांग करते हुए इंसाफ मांगा है। जौनपुर के रुहट्टा निवासी निकिता सिंघानिया की शादी 2019 में समस्तीपुर (बिहार) के पूसा थाना क्षेत्र के वेनी निवासी अतुल सुबाष मोदी के साथ हुई थी। अतुल बेंगलुरु में एआई इंजीनियर थे।
यह भी पढ़ें: 'इसमें कोर्ट की कोई गलती नहीं है', अतुल सुभाष के सुसाइड पर उनके वकील ने कहा, सुसाइड समझ से परे
सोमवार की रात सुबाष ने बेंगलुरु में फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। जान देने से पहले उन्होंने 24 पन्ने का सुसाइड नोट लिखकर छोड़ा है। आत्महत्या से पहले 1.21 घंटे का एक वीडियो भी जारी किया।