Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़ye video dekhane ke lie bhi kaleja chaahie malini awasthi raised her voice for atul subhash

‘ये वीडियो देखने के लिए भी कलेजा चाहिए’, अतुल सुभाष के लिए मालिनी अवस्‍थी ने उठाई आवाज

  • अतुल सुभाष की आत्‍महत्‍या पर अब प्रसिद्ध गायिका मालिनी अवस्‍थी का भी गुस्‍सा फूट पड़ा है। मालिनी अवस्‍थी ने सोशल मीडिया प्‍लेटफार्म 'X' पर एक पोस्‍ट में इस पर तीखी प्रतिक्रिया व्‍यक्‍त की। उन्‍होंने विवाह के सौदा बन जाने और रिश्‍तों को स्‍वार्थ पूरा करने का जरिया बना दिए जाने पर चिंता जताई है।

Ajay Singh लाइव हिन्दुस्तानWed, 11 Dec 2024 03:01 PM
share Share
Follow Us on

Atul Subhash Suicide Case: पत्‍नी की प्रताड़ना से तंग आकर 34 वर्षीय एआई इंजीनियर अतुल सुभाष की खुदकुशी के बाद कई तरह के सवाल उठ रहे हैं। सोशल मीडिया में इसे लेकर प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आई हुई है। अतुल सुभाष की आत्‍महत्‍या पर अब प्रसिद्ध गायिका मालिनी अवस्‍थी का भी गुस्‍सा फूट पड़ा है। मालिनी अवस्‍थी ने सोशल मीडिया प्‍लेटफार्म 'एक्‍स' पर एक पोस्‍ट में इस पर तीखी प्रतिक्रिया व्‍यक्‍त की। उन्‍होंने विवाह के सौदा बन जाने और रिश्‍तों को स्‍वार्थ पूरा करने का जरिया बना दिए जाने पर चिंता जताई है। साथ ही अदालतों की भूमिका पर भी सवाल उठाया है।

खुदकशी से पहले अतुल सुभाष द्वारा जारी किए गए 1.21 घंटे के वीडियो का उल्‍लेख करते हुए मालिनी ने लिखा- ‘ रोम रोम हिलाने वाला वीडियो है यह! #अतुलसुभाष चला गया! क्या व्यवस्था में कोई बदलाव होने की उम्मीद है? जिस समाज में विवाह सौदा बन जाए, रिश्ते स्वार्थ पूरा करने का जरिया और अदालतें इस पाप का मुख्य अस्त्र! अतुल सुभाष का मृत्यु से पहले दिया गया यह वीडियो देखने के लिए भी कलेजा चाहिए। एक आदमी ने ने सब तरफ से हार कर खुदकुशी कर ली ! यह खुदकुशी नहीं, बलिदान है! न्याय व्यवस्था और पक्षपाती कानून बदलिए।’

बता दें कि बिहार के समस्तीपुर के रहने वाले 34 वर्षीय एआई इंजीनियर अतुल सुबाष ने कर्नाटक के बेंगलुरु में खुदकुशी कर ली। आत्महत्या से पहले उन्होंने 1.21 घंटे का एक वीडियो जारी किया। इसमें अपनी पत्नी और ससुराल पक्ष के पांच लोगों पर मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है।

इंजीनियर ने ससुराल पक्ष के लोगों पर ठोस कार्रवाई की मांग करते हुए इंसाफ मांगा है। जौनपुर के रुहट्टा निवासी निकिता सिंघानिया की शादी 2019 में समस्तीपुर (बिहार) के पूसा थाना क्षेत्र के वेनी निवासी अतुल सुबाष मोदी के साथ हुई थी। अतुल बेंगलुरु में एआई इंजीनियर थे।

सोमवार की रात सुबाष ने बेंगलुरु में फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। जान देने से पहले उन्होंने 24 पन्ने का सुसाइड नोट लिखकर छोड़ा है। आत्महत्या से पहले 1.21 घंटे का एक वीडियो भी जारी किया।

अगला लेखऐप पर पढ़ें