Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़woman who came to stay at her daughter house murdered by her son in law grandson his wife

बेटी के घर रहने आई महिला की दामाद, नाती और उसकी पत्‍नी ने की हत्‍या, प्रॉपर्टी के लालच में वारदात

  • जांच में सामने आए तथ्यों के आधार पर घटना में मृतका राधिका देवी के नाती माता प्रसाद पाठक, उसकी पत्नी संध्या पाठक और दामाद अष्टभुजा पाठक का नाम प्रकाश में आया। कोतवाल ने संदेह के आधार पूछताछ करने के लिए माता प्रसाद पाठक और उसकी पत्नी संध्या पाठक थाने पर बुलाया। इसके बाद मामले का खुलासा हो गया।

Ajay Singh हिन्दुस्तान, बस्‍ती। हिन्‍दुस्‍तानWed, 23 Oct 2024 02:10 PM
share Share

Woman Murdered in Basti: बेटी के घर रहने आई महिला का उसके दामाद, नाती और नाती की पत्नी ने मिलकर हत्या कर दी। बस्‍ती शहर कोतवाली के अमरुतहिया रौता चौराहा क्षेत्र में हुई वारदात का मंगलवार को सीओ सिटी सत्येन्द्र भूषण तिवारी और कोतवाल राणा देवेन्द्र प्रताप सिंह ने खुलासा किया। बताया कि प्रॉपर्टी के लालच में इस वारदात तीन लोगों ने मिलकर अंजाम दिया है।

आरोपी माता प्रसाद पाठक व उसकी पत्नी संध्या पाठक को गिरफ्तार कर हत्या में प्रयुक्त सीमेंट की ईंट, चादर आदि बरामद कर लिया है। सिद्धार्थनगर के त्रिलोकपुर थानांतर्गत पड़िया की रहने वाली राधिका देवी गत 16 अक्तूबर को अपनी बेटी के घर रहने आई थीं। 18 अक्तूबर को संदिग्ध हाल में उनकी मौत हो गई थी। मृतका के देवर ने हत्या का आरोप लगाते हुए सिद्धार्थनगर के त्रिलोकपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई थी।

यहां अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर विवेचना बस्ती कोतवाली में ट्रांसफर कर दी गई थी। विवेचना प्रभारी निरीक्षक कोतवाली राणा देवेन्द्र प्रताप सिंह को सौंपी गई। खुलासे के लिए दो टीमें गठित कर दी गईं। घटनास्थल के निरीक्षण और फोरेंसिक जांच में सामने आए तथ्यों के आधार पर घटना में मृतका राधिका देवी के नाती माता प्रसाद पाठक, उसकी पत्नी संध्या पाठक और दामाद अष्टभुजा पाठक का नाम प्रकाश में आया। कोतवाल ने संदेह के आधार पूछताछ करने के लिए माता प्रसाद पाठक व उसकी पत्नी संध्या पाठक थाने पर बुलाया।

पुलिस पूछताछ में सामने आया कि राधिका देवी का कोई पुत्र नहीं था। उन्होंने अपनी समस्त चल अचल सम्पत्ति अपने नाती माता प्रसाद के नाम रजिस्टर्ड वसीयत कर दी थी। इसके बाद से माता प्रसाद बार-बार उस जमीन को बेचने के लिए अपनी नानी राधिका से कहता था। लेकिन वह इसके लिए तैयार नहीं हुईं। कहती थीं कि तुम ज्यादा परेशान करोगे तो मैं अपनी सारी जमीन अपने देवरों को लिख दूंगी, क्योंकि मैं उनके साथ ही रहती हूं।

पुलिस के अनुसार इसके बाद माता प्रसाद योजनाबद्ध तरीके से अपनी नानी को अपने घर रौता चौराहा अमरुतहिया 16 अक्तूबर को ले आया। 18 अक्तूबर को माता प्रसाद, उसकी पत्नी संध्या पाठक व अष्टभुजा पाठक ने सीमेंटेड ईंट से सिर कूंचकर राधिका देवी की हत्या कर दी। शव का अंतिम संस्कार करने के पहले पड़िया त्रिलोकपुर फोन कर माता प्रसाद ने सूचना दिया कि पैर फिसल जाने के कारण चोट लगने से नानी की मौत हो गई है। दाह-संस्कार के लिए शव अयोध्या ले जा रहे है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें