Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Woman thug who defrauded nursing home owner of Rs 1.5 crore arrested mastermind Neha was constantly dodging

नर्सिंग होम मालकिन से डेढ़ करोड़ ठगने वाली महिला ठग गिरफ्तार, लगातार चकमा दे रही थी मास्टरमाइंड नेहा

कानपुर के आभा नर्सिंग होम की 92 वर्षीय मालकिन डॉ. प्रतिभा रोहतगी से फर्जी सिग्नेचर व कूटरचित दस्तावेजों के जरिए डेढ़ करोड़ की ठगी करने वाली शातिर महिला ठग नेहा तिवारी को रविवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

Yogesh Yadav हिन्दुस्तान, कानपुरSun, 1 Dec 2024 10:41 PM
share Share
Follow Us on

कानपुर के खलासी लाइन स्थित आभा नर्सिंग होम की 92 वर्षीय मालकिन डॉ. प्रतिभा रोहतगी से फर्जी सिग्नेचर व कूटरचित दस्तावेजों के जरिए डेढ़ करोड़ की ठगी करने वाली शातिर महिला ठग नेहा तिवारी को रविवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। कोर्ट में पेश कर³ने के बाद उसे जेल भेज दिया गया। वह दो महीने से पुलिस को चकमा दे रही थी। उसका दोस्त नौबस्ता निवासी राहुल कटियार पहले ही जेल जा चुका है। वर्तमान में नर्सिंग होम की मालकिन कैलिफोर्निया में हैं।

उनकी अमेरिका में स्त्री रोग विशेषज्ञ बहन डॉ. आभा गुप्ता ने फर्जीवाड़े की जानकारी होने पर पुलिस कमिश्नर से शिकायत की थी। पुलिस कमिश्नर ने एसीपी कर्नलगंज से गोपनीय जांच कराई, जिसके बाद सारा खेल सामने आ गया। सीपी के निर्देश पर धोखाधड़ी समेत गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज हुई थी। डीसीपी सेंट्रल दिनेश त्रिपाठी के मुताबिक नेहा तिवारी और राहुल फाइनेंस सेक्टर में काम करते हैं। दोनों डॉ. प्रतिभा का भी अकाउंट देखते थे। इसी का फायदा उठाकर उन्होंने दस्तावेजों के सहारे 1.50 करोड़ का लोन करा लिया था।

इस तरह किया फर्जीवाड़ा

आभा ने बताया कि ग्वालटोली में रहने वाली बहन प्रतिभा नर्सिंग होम चलाती हैं। चार साल से वह अल्जाइमर से पीड़ित हैं। इसके चलते उन्होंने पावर ऑफ अटॉर्नी मेरे नाम पर कर दी थी। इसके बाद से वह कैलिफोर्निया शिफ्ट हो गईं। बहन के ग्वालटोली वाले घर में देखभाल के लिए कुछ कर्मचारी रहते हैं। प्रतिभा के एक कंपनी में शेयर फंसे थे। साल 2021 में उसी सिलसिले में राहुल और नेहा तिवारी मिले। धीरे-धीरे दोनों प्रतिभा का फाइनेंस का काम देखने लगे थे।

दोनों ने कर्मचारियों की मदद से प्रतिभा के नाम पर किदवईनगर स्थित एचडीएफसी बैंक में फर्जी दस्तावेजों से खाता खुलवाया, इसमें बैंक कर्मी रजत सिंह ने भी साथ दिया। फिर दिल्ली की न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी स्थित ब्रांच में ऑनलाइन खाता खुलवाया गया। वहां की ब्रांच से डेढ़ करोड़ का लोन ले लिया। फिर रकम किदवईनगर वाले खाते में ट्रांसफर करा ली। इसके बाद जब लोन की किस्तें नहीं भरी गईं तो बैंक से नोटिस आ गया. इसके बाद फर्जीवाड़े की जानकारी हुई।

दिल्ली में खुलवाया फर्जी अकाउंट

डॉ. प्रतिभा रोहतगी के नाम से डेढ़ करोड़ का लोन लेने के बाद शातिरों ने दिल्ली की न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी स्थित ब्रांच में खाता खुलवाने के बाद रुपये किदवईनगर ब्रांच में खोले गए डॉक्टर प्रतिभा के फर्जी अकाउंट में ट्रांसफर करा लिए फिर आभा नर्सिंग होम के पास स्थित एटीएम से कई बार में पूरे रुपये निकाल लिए। नेहा ने अपने पति से भी धोखाधड़ी करके लाखों रुपए हड़प लिए थे. किदवईनगर में रहने वाले विशाल पांडेय से पांच मई, 2018 को नेहा की शादी हुई थी।

विशाल ने बताया कि शादी के बाद से ही नेहा की गतिविधियां संदिग्ध थींञ अलग-अलग लोगों से मिलना, पार्टी करना और देर रात घर आना उसका शौक था। उसने धोखाधड़ी करके मुझसे भी लाखों रुपए हड़प लिए। झगड़े के बाद नेहा ने फरवरी, 2021 में मेरे खिलाफ दहेज का मुकदमा दर्ज करा दिया था। उसे घर से निकाल दिया, नेहा से तलाक लेने का मुकदमा दायर कर दिया है।

ठगी की रकम से खरीदी जमीन खरीदी, ढाबा खोला

डीसीपी ने बताया कि पूछताछ में नेहा ने बताया कि ठगी की रकम से उसने हाईवे पर दो बीघा जमीन खरीदी और उस पर बड़ा ढाबा खोला है। राहुल पार्टनर है। नेहा ने ठगी की रकम से अपने भाई के नाम पर जमीन खरीदी है. फिलहाल पुलिस उसे भी खंगाल रही है।

बैंककर्मी व कर्मचारी की तलाश

कर्नलगंज एसीपी टीबी सिंह ने बताया कि मामले की जांच में विवेचक उमेश राम ने ढिलाई बरत रहे थे। इसलिए उनको हटाया गया था। उनके खिलाफ विभागीय जांच चल रही है। अब उनका तबादला जीआरपी में हो चुका है। उन पर मिलीभगत का भी आरोप है। वहीं, किदवई नगर एचडीएफसी बैंक कर्मी रजत सिंह और कर्मचारी रूप नरायण की भूमिका संदिग्ध है। उनकी जांच हो रही है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें