Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़woman suddenly disappeared in evening dead body found in bed neighbor house

शाम को अचानक गायब हुई महिला की पड़ोसी के मकान में बेड से मिली लाश; मचा हड़कंप

  • एक महिला की लाश उसके पड़ोसी के घर के बेड से बरामद हुई है। सोमवार की देर शाम की यह घटना है। इस घटना से क्षेत्र में सनसनी मच गई। यह महिला शाम को अचानक घर से गायब हो गई थी। परिजनों ने पड़ोसी पर संदेह जताते हुए पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने पड़ोसी के घर में तलाशी ली तो महिला की लाश मिली।

Ajay Singh हिन्दुस्तान, महाराजगंज। हिन्‍दुस्‍तानWed, 2 Oct 2024 09:26 AM
share Share

Women Dead body found in neighbor's bed: यूपी के महाराजगंज के सोनौली कोतवाली क्षेत्र के ग्राम शेख फरेंदा टोला करमहिया में एक महिला की लाश उसके पड़ोसी के घर में बेड से बरामद हुई है। सोमवार की देर शाम की यह घटना है। इस घटना से क्षेत्र में सनसनी मच गई। यह महिला शाम को अचानक घर से गायब हो गई थी। परिजनों ने पड़ोसी पर संदेह जताते हुए पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पड़ोसी के घर में तलाशी ली तो महिला की लाश मिली।

गांव निवासी जितेंद्र साहनी की पत्नी जसमती सोमवार की शाम अचानक घर से गायब हो गई। कुछ देर तक तो परिजनों ने सोचा कि कहीं आस पड़ोस में गई होगी, लेकिन जब काफी देर हो गया तो परिजनों को अनहोनी की आशंका होने लगी। जितेन्द्र अपनी पत्नी को ढूंढना शुरू किया। जसमती के गायब होने की सूचना पर परिजनों के साथ ग्रामीण भी उसे ढूंढने लगे। कुछ देर बीत जाने के बाद जसमती का जब कुछ भी नहीं पता चल सका तब जितेंद्र ने सोनौली पुलिस को सूचित कर दिया। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष अंकित सिंह पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस टीम ने जितेंद्र साहनी के संदेह पर उसके पड़ोसी चाचा के घर की तलाशी लेनी शुरू की तो कमरे के बेड में बने बॉक्स में छिपाकर रखा गया जसमती का शव बरामद हुआ।

मौके पर बुला ली गई भारी फोर्स

पड़ोसी के घर में जसमती की हत्या कर लाश छिपाये जाने की सूचना आग की तरह गांव में फैल गई। देखते-देखते बड़ी संख्या में ग्रामीण इकट्ठा हो गए। अफरा-तफरी का माहौल देख भारी संख्या में पुलिस फोर्स बुला ली गयी। सूचना मिलते ही मौके पर सीओ जय प्रकाश त्रिपाठी पहुंच गए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जबकि मृतका का शव जिस घर से बरामद हुआ, उस घर के छह सदस्यों को पुलिस ने तत्काल हिरासत में ले लिया।

क्‍या बोली पुलिस 

महाराजगंज के अपर पुलिस अधीक्षक आतिश सिंह ने कहा कि घटना की सूचना मिलने पर पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर पड़ोसी के घर से जसमती की लाश बरामद की है। रंजिश को लेकर हत्या की आशंका की जताई जा रही है। जितेंद्र सहानी की तहरीर पर पड़ोसी संदीप सहानी, मनोरमा सहानी, संजू सहानी, राधिका, गौतम सहानी, सोनू सहानी के विरुद्ध हत्या, साक्ष्य छिपाने की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें