Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़woman sent the young man to the room with his niece then did this secretly such was trap of honey trap gang

महिला ने युवक को भतीजी संग कमरे में भेजा, फिर चुपके से किया ये काम; ऐसा था हनी ट्रैप गैंग का जाल

  • उसने फोन पर कहा 'तुम घर आ जाओ, तुमसे एक महिला मुलाकात करना चाहती है।' युवक उसके घर पहुंचा तो वहां पर एक महिला अपनी भतीजी के साथ मौजूद मिली। महिला और उस व्यक्ति ने युवक को अपने विश्वास में लेकर अपनी भतीजी के साथ एक कमरे में भेज दिया।

Ajay Singh हिन्दुस्तान, हाथरस। हिन्‍दुस्‍तानMon, 18 Nov 2024 02:01 PM
share Share

Honey trap gang exposed: यूपी के हाथरस में पुलिस ने एक ऐसे हनीट्रैप गैंग का खुलासा किया है जो लोगों को फांस कर पहले उनसे शारीरिक संबंध बनवाता था फिर ब्‍लैकमेल कर रुपयों की वसूली करता था। कोतवाल सदर पुलिस और एसओजी की टीम ने हनी ट्रैप में शामिल एक महिला सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इन लोगों द्वारा छह लाख रुपए न देने पर शहर के एक व्यक्ति का युवती के साथ का वीडियो वायरल करने की धमकी दी जा रही थी। चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने एक महिला सहित तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया। हाथरस एएसपी ने एसपी कार्यालय परिसर स्थित सभागार में इस पूरे मामले का खुलासा किया है। उन्‍होंने बताया कि पीड़ि‍त की जलेसर-तरफरा रोड क्षेत्र के एक व्यक्ति से अच्छी दोस्ती थी। वह उस पर काफी विश्वास करता था। उसी व्यक्ति ने अक्टूबर 2024 में एक दिन उसे फोन कर बुलाया। कहा, 'तुम घर आ जाओ, तुमसे एक महिला मुलाकात करना चाहती है।' इस फोन पर वह उसके घर पहुंचा तो वहां पर एक महिला अपनी भतीजी के साथ मौजूद मिली। महिला और उस व्यक्ति ने युवक को अपने विश्वास में लेकर अपनी भतीजी के साथ एक कमरे में भेज दिया। भतीजी ने मीठी मीठी बातें कर अपने विश्वास में लेकर उस व्यक्ति के साथ शारीरिक संबंध बनाए। इस दौरान उस महिला ने चुपके से इसका वीडियो बना लिया।

महिला ने उस वीडियो को अपने पति को भेज दिया गया। इसके बाद युवक अपने घर चला गया। आरोप है कि बाद में महिला, उसकी भतीजी और दो लोगों ने युवक को बुलाया और कहा कि 6 लाख रुपये हमें दे दो नहीं तो हम तुम्हारा वीडियो वायरल कर देंगे। आरोपियों द्वारा बार बार यह धमकी दी जा रही थी कि तुम्हारे खिलाफ मुकदमा लिखा दिया जायेगा। छह लाख रुपये तुरन्त हमें दें। यदि पैसा नही देते हैं तो जान से भी मरवा दिया जायेगा। इस मामले की शिकायत लेकर पीडित पुलिस के पास पहुंचा। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर महिला सहित तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया। इस पूरे मामले का एएसपी अशोक कुमार ने एसपी दफ्तर परिसर स्थित सभागार में खुलासा किया।

इस तरह वीडियो बनाकर फंसाया युवक को

पूछताछ के दौरान गिरफ्तार महिला ने बताया कि उसका पति करीब 05 वर्ष से कैंसर रोग से पीड़ित था। उसी समय उसकी मुलाकात एक शादी में योगेन्द्र सिंघानिया नाम के व्यक्ति से करीब 04 वर्ष पहले हुई थी। योगेन्द्र गारमेन्ट की फैक्ट्री में नौकरी करता है और जरूरत पड़ने पर उससे पैसों की भी मदद ले लेती थी। वर्ष 2021 में उसके पति की मौत हो गई। इसके बाद उसने एक व्यक्ति परमानन्द से शादी कर ली और योगेन्द्र लगातार सहयोग करता रहा। योगेन्द्र ने उसकी मुलाकात शहर के युवक से कराई। उसने व योगेन्द्र ने और परमानन्द ने योजना बनाकर युवक को 27 अक्टूबर 2024 को योगेन्द्र के घर बुलाया। जब युवक आया तो अपनी भतीजी से उसकी बात कराई। तीनों ने युवक को भतीजी के साथ एक कमरे में भेज दिया। उस समय जब दोनों आपस में सम्बन्ध बनाने लगे तो उसकी वीडियो चुपके से बना ली थी।

अभियुक्तों का है हनी ट्रैप गिरोह

अभियुक्तों का एक हनी ट्रैप गिरोह है, जिसका मास्टर माइंड योगेन्द्र सिंघानिया है। अभियुक्तग अपनी महिला मित्रों से जनता के व्यक्तियों को मोबाइल फोन के माध्यम से अपने जाल में फंसाकर उन्हें बलात्कार के झूंठे मुकदमे में फंसाने की धमकी व डरा धमकाकर भयभीत कर अवैध धन की उगाही करते हैं। पुलिस ने परमानन्द दीक्षित व योगेन्द्र सिंघानिया सहित एक महिला को गिरफ्तार किया है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें