पति-बच्चों को छोड़कर प्रेमी के पास पहुंची महिला, तीन साल तक लिवइन में रही, अब मिला जीवनभर का दर्द
सोशल मीडिया पर शुरू हुई दोस्ती एक महिला के लिए जीवन भर का दर्द बन गई। फेसबुक पर फर्जी पहचान बनाकर युवक ने पहले महिला का विश्वास जीता, फिर उसे शादी का झांसा देकर लिव-इन रिलेशन में रख लिया।

सोशल मीडिया पर शुरू हुई दोस्ती एक महिला के लिए जीवन भर का दर्द बन गई। फेसबुक पर फर्जी पहचान बनाकर युवक ने पहले महिला का विश्वास जीता, फिर उसे शादी का झांसा देकर लिव-इन रिलेशन में रख लिया, जब महिला को युवक की सच्चाई पता चली और उसने पीछा छुड़ाने की कोशिश की तो उसे ब्लैकमेल कर शारीरिक और मानसिक प्रताड़ना दी गई। इतना ही नहीं युवक के भाई और अन्य लोगों ने भी महिला से दुष्कर्म किया। साथ ही उस पर धर्म परिवर्तन का दबाव बनाया। पीड़िता ने कोतवाली में तहरीर देकर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
अलीगढ़ के एक गांव निवासी महिला की तीन साल पहले फेसबुक पर संभल जिले के बनियाठेर थाना क्षेत्र में औरंगपुर सिलेटा गांव निवासी युवक से फेसबुक पर जान-पहचान हुई थी। युवक ने ‘अभी’ नाम से फर्जी फेसबुक आईडी बना रखी थी। महिला को विश्वास में लेकर उसने शादी का झांसा दिया। युवक के झांसे में आकर महिला ने अपना घर-परिवार छोड़ दिया और दो मासूम बच्चों के साथ चन्दौसी आ गई। युवक ने उसे रेलवे फाटक कॉलोनी में किराए के मकान में रख लिया और तीन वर्षों तक उसे शादी का वादा कर लिव-इन रिलेशन में रखा। कुछ समय पहले महिला को युवक के असली धर्म के बारे में पता चला। उसने जब इस रिश्ते से अलग होने की कोशिश की तो युवक ने उसकी आपत्तिजनक तस्वीरें वायरल करने की धमकी दी। महिला का आरोप है कि युवक ने न केवल खुद, बल्कि अपने भाई से भी दुष्कर्म करवाया।
गांव बुलाकर अन्य लोगों से भी कराया दुष्कर्म
पीड़िता के अनुसार, 20 अप्रैल को युवक ने उसे अपने गांव बुलाया, जहां दो अन्य लोगों ने भी उसके साथ दुष्कर्म किया। वहीं 26 अप्रैल को युवक व उसके साथियों ने महिला पर जबरन धर्म परिवर्तन का दबाव बनाया। थक-हारकर महिला ने चन्दौसी कोतवाली में आरोपी युवक समेत अन्य के खिलाफ तहरीर दी। कोतवाल मोहित चौधरी ने बताया कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।