Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़woman from her in laws house entered her lover house at midnight then both them consumed poison and died

आधी रात को प्रेमी के घर में घुस गई ससुराल से आई महिला, फिर साथ में खाया जहर, दोनों की मौत

  • उरई में प्रेम-प्रसंग के चलते एक शादीशुदा महिला और उसके प्रेमी ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। महिला दो दिन पहले ही अपनी ससुराल से मायके आई थी। दोनों ने एक साथ जहर खाकर जीवन लीला समाप्त कर ली।

Dinesh Rathour हिन्दुस्तान, कुसमिलिया (उरई)Sat, 29 March 2025 07:19 PM
share Share
Follow Us on
आधी रात को प्रेमी के घर में घुस गई ससुराल से आई महिला, फिर साथ में खाया जहर, दोनों की मौत

यूपी के उरई में प्रेम-प्रसंग के चलते एक शादीशुदा महिला और उसके प्रेमी ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। महिला दो दिन पहले ही अपनी ससुराल से मायके आई थी। उसका पड़ोस के युवक से कई सालों से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। शादी के बाद महिला का प्रेमी से मिलना-जुलना कम हो गया था। महिला जब अपने मायके आई तो आधी रात को वह प्रेमी से मिलने के लिए छत के रास्ते उसके घर में घुस गई। इस बीच दोनों में मिलने-जुलने को लेकर कुछ विवाद हो गया। इसके बाद महिला ने जहर खा लिया तो प्रेमी ने भी सल्फास खाकर जीवन लीला समाप्त कर ली। दोनों अपने-अपने घरों में अचेत हालत में पड़े मिले तो हड़कंप मच गया। परिवार के लोग दोनों को अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां प्रेमी ने कानपुर जाते वक्त और प्रेमिका ने उरई मेडिकल कॉलेज जाते वक्त रास्ते में दम तोड़ा।

डकोर थाना क्षेत्र के ग्राम ऐर निवासी 22 वर्षीय मोहनी तिवारी की शादी डेढ़ साल पहले उरई शहर के पटेल नगर में अवनीश चतुर्वेदी के साथ हुई थी। दो दिन पहले मोहनी अपने मायके ऐर आई थी। जिसका अपने पड़ोस में रहने वाले 23 साल के युवक राहुल राजपूत से प्रेम प्रसंग चल रहा था। राहुल के पिता जुगल किशोर ने बताया कि राहुल शुक्रवार देर रात तक छत पर टहलता रहा। वहां से वह कब अपने कमरे में आया यह पता नहीं चला। शनिवार सुबह तीन से चार बजे राहुल की तबीयत बिगड़ने लगी, उसने जहरीला पदार्थ खाने की बात बताई तो उसे मेडिकल कॉलेज उरई ले गए।

इसी दौरान पड़ोस की रहने वाली मोहिनी की भी जहरीला पदार्थ खाने से तबीयत बिगड़ी तो परिजन उसे लेकर अपने निजी साधन से मेडिकल कालेज पहुंचे थे। जहां पर मोहिनी को मृत घोषित कर दिया जबकि युवक को कानपुर रेफर किया गया था लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई थी। गांव में प्रेमी युगल की खुदकुशी से लोगों में मायूसी छाई है जबकि परिजन भी गमगीन है। फिलहाल पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

ये भी पढ़ें:सुहागरात से नींद की गोलियां खिलाने लगा दूल्हा, एक रात कर डाला कांड, फिर…

साथ रहने को लेकर दोनों में हुआ था झगड़ा

शादी से पहले महिला का पड़ोस के युवक के साथ प्रेम-प्रसंग चल रहा था। दोनों चोरी-छिपे मिलते थे, लेकिन इसी बीच लड़की के घर वालों ने उसकी शादी कहीं और कर दी। हालांकि महिला ने अपने प्रेमी को दिल में बसा रखा था। वह उसके दिमाग से नहीं निकल रहा था। महिला अपने पति के साथ नहीं रहना चाहती थी। दो दिन पहले जब महिला अपने मायके आई तो वह मौका पाकर प्रेमी के घर पहुंच गई। यहीं पर दोनों के बीच साथ रहने और मिलने-जुलने को लेकर विवाद हुआ। इसके बाद प्रेमिका ने घर जाकर जहर खा लिया। इसकी खबर जब प्रेमी को लगी तो उसने भी सल्फास खाकर अपनी जीवन लीला खत्म कर ली।

बोली सीओ सिटी

घटना के बारे में सीओ सिटी अर्चना सिंह ने कहा कि शुरुआती जांच में पता चला है कि युवक युवती में प्रेम प्रसंग था। डेढ़ साल पहले युवती के शादी हो गई थी और दो दिन पहले मायके आई थी जहां शुक्रवार देर रात दोनों ने एक साथ जहर खाकर आत्महत्या कर ली।

अगला लेखऐप पर पढ़ें