Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Woman beaten to death body found in suitcase on national highway sensation spread

मारपीट कर महिला की हत्या, नेशनल हाईवे पर सूटकेस में मिला शव, फैली सनसनी

  • यूपी के हापुड़ में राष्ट्रीय राजमार्ग नौ पर स्थित बाइपास की नीचे एक सूटकेस में महिला का शव मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतका की शिनाख्त कराने का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली।

Dinesh Rathour लाइव हिन्दुस्तान, हापुड़Sat, 16 Nov 2024 03:26 PM
share Share

यूपी के हापुड़ में राष्ट्रीय राजमार्ग नौ पर स्थित बाइपास की नीचे एक सूटकेस में महिला का शव मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतका की शिनाख्त कराने का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली। बताया गया कि मृतका के साथ मारपीट की गई है, उसके सिर में चोट के निशान है। प्रारंभिक जांच में लग रहा है कि गला दबाकर हत्या की गई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय राजमार्ग नौ पर बाईपास के नीचे एक कालेज को जाने वाले मार्ग पर लोगों ने एक सूटकेस पड़ा देखा। सूटकेस के बारे में जानकारी करने का प्रयास किया गया, लेकिन कुछ पता नहीं चल सका। इसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही सीओ जितेंद्र शर्मा, थाना प्रभारी मुनीष प्रताप सिंह भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। सूटकेस की जांच की तो उसमें कपड़ों के साथ महिला का शव मिला। शव मिलते ही पुलिस में अफरा तफरी मच गई।

पुलिस ने आसपास के लोगों से मृतका और सूटकेस के बारे में जानकारी करने का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली। शव मिलने की सूचना पर अपर पुलिस अधीक्षक विनीत भटनागर भी मौके पर पहुंचे और घटना स्थल का निरीक्षण कर मामले की जानकारी की। फारेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची और घटनास्थल से साक्ष्य एकत्र किए। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मुनीष प्रताप सिंह ने बताया कि शव मिलने की सूचना आसपास के थानों को भेज दी गई है। मृतका की मौत का कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने से पता चलेगा। मृतका की शिनाख्त कराने का प्रयास किया जा रहा है। विभिन्न बिंदुओं को ध्यान में रख मामले की जांच की जा रही है।

सीसीटीवी कैमरों को खंगालने में जुटी पुलिस

सूटकेस में महिला का शव मिलने के बाद पुलिस ने बाईपास पास और उसके आसपास लगे कैमरों को खंगाना शुरू कर दिया है। पुलिस का प्रयास है कि किसी तरह कैमरों की फुटेज में आरोपियों के बारे में जानकारी मिल सके।

बाईपास से उतर कर नीचे डाला गया सूटकेस

पुलिस ने घटना स्थल की जांच की तो प्रारंभिक जांच में पता चला कि बाइपास पर किसी वाहन को रोका गया है उसके बाद सूटकेस को करीब 15-20 फुट नीचे लाकर सूटकेस फेंका गया है। सूटकेस पर घसीतने के निशान भी पुलिस को मिले हैं।

वारदात के लिए बड़ा सूटकेस का किया गया इस्तेमाल

हत्यारोपी इतना शातिर है कि उसने वारदात के लिए बड़े सूटकेस का इस्तेमाल किया। मृतक की लंबाई पांच फिट से कम है। इसलिए इतना बड़ा सूटकेस लिया गया है जिसमें उसके पैर मोड़ कर शव आ सके। सूटकेस में महिला के कपड़े भी मिले हैं।

dinesh

कोतवाली क्षेत्र में सूटकेस में मिले महिला के शव का मामला पुलिस के लिए चुनौती से कम नहीं हैं। इस ब्लाइंड मर्डर का पर्दाफाश करने में पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ेगी। मृतक की शिनाख्त न होने से पुलिस की मुश्किलें काफी बढ़ गई है। पुलिस का प्रयास है कि किसी तरह जल्द से जल्द मृतका के बारे में पता चल सके, ताकि हत्याकांड का पर्दाफाश किया जा सके। पुलिस ने मुखबिरों के नेटवर्क को सक्रिय कर दिया है, वहीं सर्विलांस टीम की भी मदद ली जा रही है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें