Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Wolf attacks again in the terror stricken Mahsi of Bahraich injures a child sleeping on the terrace forest department

बहराइच के दहशतजदा महसी में फिर भेड़िए का हमला, छत पर सोए बालक को किया घायल, वन विभाग का अलग दावा

बहराइच में भेड़िए की दहशत में सबसे ज्यादा भयभीत महसी में फिर भेड़िए का हमला हुआ है। इस बार हरदी थाने के पिपरी मोहन गांव में परिजनों के साथ छत पर सो रहे बालक पर भेड़िए ने हमला किया है।

Yogesh Yadav हिन्दुस्तान, बहराइचMon, 16 Sep 2024 09:42 AM
share Share

बहराइच में भेड़िए की दहशत में सबसे ज्यादा भयभीत महसी में फिर भेड़िए का हमला हुआ है। इस बार हरदी थाने के पिपरी मोहन गांव में परिजनों के साथ छत पर सो रहे बालक पर भेड़िए ने हमला किया है। रविवार की रात तकरीबन 2 बजे जीने से चढ़ कर छत पर पहुंचे भेड़िए ने बालक के गले को पकड़ कर खींचा जिससे बालक चिल्ला उठा। आवाज सुनकर परिजन जागे और शोर मचाया तो वह जीने से ही उतर कर भाग निकला। घायल बालक को इलाज के लिए सीएचसी महसी में भर्ती कराया गया। वन विभाग ने भेड़िए के हमले से इनकार किया है।

पिपरी मोहन गांव निवासी 13 वर्षीय अरमान अली पुत्र मोहम्मद अली अन्य परिजनों के साथ छत पर सोया हुआ था। छत की सीढ़ियों पर पल्ले नहीं हैं। देर रात भेड़िया जीने से छत पर चढ़ कर बालक के गले को पकड़कर खींचने लगा। जिससे बालक एक बार जोर से चिल्लाया। चिल्लाने की आवाज़ सुनकर परिजन जागे ओर शोर मचाया। ज्यादा शोर सुनकर वह भाग निकला।

परिजनों का कहना है कि भेड़िए ने हमला किया है उसे पहचाना गया है। जबकि वन विभाग का दावा है कि भेड़िया छत पर नहीं चढ़ सकता। घायल बालक को इलाज के लिए सीएचसी महसी में भर्ती कराया गया था। प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया जहां बालक का इलाज चल रहा है।

एक दिन पहले रविवार को सीएम योगी भी महसी आए थे। उन्होंने लोगों को आश्वासन दिया था कि जब तक सभी भेड़िए पकड़े नहीं जाते हैं पूरी टीम इलाके में ही रहेगी। यहां तक कहा था कि भेड़यों को मार गिराने के लिए शूटर लगाए गए हैं। हमारी प्राथमिकता भेड़ियों को जिंदा पकड़ना है। अगर जिंदा हाथ नहीं आते तो उन्हें मार गिराया जाएगा। लोगों से बिना भयभीत हुए रहने की अपील की थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख