Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़wife was sleeping in the room when the girlfriend arrived with a razor slit throat

कमरे में सो रही थी पत्‍नी, तभी उस्‍तरा लेकर पहुंच गई प्रेमिका; रेत दिया गला

  • बबलू अंसारी का गांव की एक युवती से कई साल से प्रेम संबंध था। प्रेमिका ने मंगलवार को सोते समय बबलू की पत्नी का गला उस्तरे से रेत दिया। फिलहाल उसकी हालत खतरे से बाहर है।

Ajay Singh हिन्दुस्तान, वाराणसी। हिन्‍दुस्‍तानWed, 21 Aug 2024 02:15 PM
share Share
Follow Us on

वाराणसी के चोलापुर में प्रेमिका ने मंगलवार को सोते समय अपने प्रेमी की पत्नी का गला उस्तरे से रेत दिया। लहूलुहान विवाहिता को परिजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शिवपुर ले गये। वहां से उसे कबीरचौरा मंडलीय अस्पताल रेफर कर दिया गया। विवाहिता की हालत खतरे से बाहर है।

गड़सरा गांव के बबलू अंसारी का गांव की एक युवती से कई साल से प्रेम संबंध था। इसे लेकर दोनों के परिजन नाराज थे। दोनों का मेलजोल बंद करने के लिए कुछ महीने पहले युवती के परिजन उसे लेकर रिश्तेदार के घर चले गये। इस बीच दो महीने पहले बबलू अंसारी के घरवालों ने उसकी शादी आजमगढ़ के महुली (मेंहनगर) की रोशन जहां से करा दी। उधर, प्रेमी की शादी के बाद युवती के परिजन उसे लेकर वापस गांव लौट आए।

बबलू अंसारी की पत्नी सोमवार को ही ससुराल आई थी। मंगलवार सुबह वह मकान की दूसरी मंजिल पर अपने कमरे में सो रही थी। तभी बबलू की प्रेमिका उस्तरा लेकर कमरे में पहुंच गई और सोते समय रोशन जहां के गले पर वार कर दिया। जिससे वह लहूलुहान हो गई। उसके शोर मचाने पर परिवार के लोग पहुंचे और युवती को पकड़ लिया। साथ ही विवाहिता को अस्पताल पहुंचाया गया। चोलापुर पुलिस ने पति बबलू और उसकी प्रेमिका को गिरफ्तार कर लिया।

युवक और युवती पर दर्ज हुआ मुकदमा

चौबेपुर थानाध्यक्ष ईश्वर दयाल दुबे ने बताया कि प्रेमिका की मां की तरफ से तहरीर मिली है। इसमें आरोप है कि बबलू अंसारी ने शादी का झांसा देकर उसकी बेटी से दुष्कर्म किया। तहरीर के आधार पर युवक पर केस दर्ज किया गया। उधर, युवती पर जानलेवा हमले का केस दर्ज हुआ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें