Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Wife was found in lover arms in bedroom husband strangled her to death surrendered at police station

बेडरूम में प्रेमी की बाहों में मिली थी पत्नी, पति ने गला घोंटकर मार डाला, कोतवाली में कर दिया सरेंडर

बागपत में अवैध संबंधों के चलते सात बच्चों के पिता ने गला घोंटकर पत्नी की हत्या कर दी और कोतवाली पहुंचकर सरेंडर कर दिया। पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर महिला के शव का पंचनामा करके पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Dinesh Rathour लाइव हिन्दुस्तान, बागपतFri, 25 April 2025 10:53 PM
share Share
Follow Us on
बेडरूम में प्रेमी की बाहों में मिली थी पत्नी, पति ने गला घोंटकर मार डाला, कोतवाली में कर दिया सरेंडर

यूपी के बागपत में अवैध संबंधों के चलते सात बच्चों के पिता ने गला घोंटकर पत्नी की हत्या कर दी और कोतवाली पहुंचकर सरेंडर कर दिया। पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर महिला के शव का पंचनामा करके पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। शहर के घनश्यामदास मार्ग पर बर्फखाने के पास वाली कालोनी निवासी खालिद ने बताया कि उसकी शादी 18 साल पहले हुई थी। उसके सात बच्चे हैं। उसकी पत्नी आसमा के पड़ोस के ही एक युवक से अवैध संबंध हो गए थे। दस दिन पहले उसने अपनी पत्नी को उसके प्रेमी के साथ घर पर ही आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ लिया था। पति के अनुसार उसने अपनी पत्नी को काफी समझाया, लेकिन वह नहीं मानी।

शुक्रवार को इसी बात को लेकर उसकी पत्नी के साथ कहासुनी हो गई। जिसके बाद दोपहर करीब तीन बजे उसने गला घोटकर आसमा की हत्या कर दी। इसके बाद शाम करीब साढ़े सात बजे कोतवाली पहुंचकर पत्नी की हत्या की जानकारी दी। इसके बाद कोतवाली पुलिस आरोपी खालिद को लेकर उसके मकान में पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया। सीओ हरीश भदौरिया का कहना है कि अनैतिक संबंधों को लेकर पति ने पत्नी की हत्या की है। आरोपी पति को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

बच्चों का जीवन हो गया बर्बाद

खालिद ने बताया कि उसने दोपहर करीब तीन बजे अपनी पत्नी आसमा की हत्या कर दी थी। इसके बाद घर आए बच्चों को उसने बाहर भगा दिया और शव के पास बैठकर रोता रहा। इसके बाद थाने जाकर पुलिस को बताया। हत्यारोपी खालिद ने बताया कि उसकी दो बेटी और पांच बेटे है। वह बार-बार बोल रहा था कि पत्नी की हत्या का उसे कोई पछतावा नहीं है, लेकिन बस इस बात का पछतावा है कि उसके बच्चों का जीवन बर्बाद हो गया है। अब उनका पालन पोषण कौन करेगा।

हत्या के बाद साली को किया फोन

हैलो... तेरी बहन को बहुत समझाया, लेकिन वो मानी नहीं। अब मैने तेरी बहन की हत्या कर दी हैं। कोतवाली जा रहा हूँ। घर आ जाओ। ये बाते आसमा की हत्या करने वाले पति खालिद ने अपनी साली साइस्ता को फोन कर कहीं। जिसके बाद साइस्ता बागपत पहुंची और पुलिस को फोन कॉल की जानकारी दी। बागपत सीओ हरीश भदौरिया ने बताया, पति ने अनैतिक संबन्धों के चलते पत्नी की गला घोंटकर हत्या की है। उसने स्वंय अपना अपराध स्वीकार किया है। आरोपी से पूछताछ की जा रही है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें