दिन में पति के साथ शाकंभरी माता की दंडवत परिक्रमा, रात में मारकर सांप से कटवाया; मेरठ मर्डर में और खुलासे
- मेरठ में अमित हत्याकांड में एक और नया खुलासा हुआ है। अमित के परिवार ने दावा किया था कि उसकी मौत कई सांपों के काटने से हुई है।

यूपी के मेरठ में अमित हत्याकांड में एक और नया खुलासा हुआ है। अमित के परिवार ने दावा किया था कि उसकी मौत कई सांपों के काटने से हुई है। इसके कुछ दिनों बाद उसकी पत्नी रविता ने अपने प्रेमी अमरदीप के साथ मिलकर उसकी हत्या की साजिश रचने की बात कबूल की है। पुलिस अधिकारियों की पूछताछ में रविता ने बताया कि हत्या से ठीक पहले वह अमित को लेकर शाकंभरी देवी मंदिर गई थी। रविता ने अमित की हत्या की पहले से ही पूरी प्लानिंग कर रख थी। पुलिस पूछताछ में रविता ने बताया कि यहां दोनों ने दंडवत परिक्रमा भी की थी। इसके बाद जब दोनों घर लौटे। इसके बाद अमित खाना खाकर सो गया।
रविता ने बताया कि इसके बाद रविता ने हत्या की योजना को अंजाम देने के लिए अपने प्रेमी और अपने पति के दोस्त अमरदीप से संपर्क किया। रविता और उसके प्रेमी ने मिलकर अमित का गला दबाकर हत्या कर दी। एसपी ग्रामीण राकेश कुमार मिश्रा ने बताया, रविता का अमरदीप के साथ अवैध संबंध था। अमित को जब पता चला तो घर में अक्सर झगड़े होने लगे। फिर उसने अमरदीप के साथ मिलकर अमित को मारने की साजिश रची। रविता और उसके प्रेमी ने अमित का गला घोंट दिया और उसके शव के पास सांप रख दिया ताकि यह लगे कि यह सांप के काटने से हुई मौत है। सांप को प्रलोभन के तौर पर इस्तेमाल किया गया।
अमित के पोस्टमॉर्टम में सामने आई चौंकाने वाली जानकारी
पोस्टमार्टम से पहले अमित के परिवार ने दावा किया कि एक वाइपर सांप ने उसे दस बार काटा था और पूरी रात उसके बिस्तर के नीचे रहा। सांप को एक सपेरे ने पकड़कर वन अधिकारियों को सौंप दिया था। हालांकि, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में जहर देने की बात से इनकार किया गया और मौत का कारण दम घुटना बताया गया। उसके शरीर पर चोट के निशान हत्या की थ्योरी को और पुख्ता करते हैं। पुलिस ने अब रविता और अमरदीप दोनों को गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल जांच चल रही है।