Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Wife makes reels, relatives make fun of her, please help me get rid of her husband pleads to police

पत्नी बनाती है रील, रिश्तेदार उड़ाते हैं मजाक, छुटकारा दिलवा दीजिए साहब, पुलिस से पति की गुहार

  • यूपी के गोरखपुर में पति ने पुलिस से गुहार लगाई है। पति ने बताया कि पत्नी सोशल मीडिया पर रील बनाकर डालती है। इससे दोस्त और रिश्तेदार उसका मजाक उड़ाते हैं, इसलिए छुटकारा दिलवा दीजिए, अब वह साथ नहीं रह सकते।

Deep Pandey लाइव हिन्दुस्तानThu, 27 Feb 2025 06:37 AM
share Share
Follow Us on
पत्नी बनाती है रील, रिश्तेदार उड़ाते हैं मजाक, छुटकारा दिलवा दीजिए साहब, पुलिस से पति की गुहार

गोरखपुर के खजनी थाने में बुधवार को पति-पत्नी के बीच एक अजब ही विवाद सामने आया है। पति पर शराब पीकर पिटाई का आरोप लगाते हुए थाने आई महिला के पति को जब बुलाया गया तो पूरा मामला ही बदल गया। पता चला कि पत्नी के रील बनाने से विवाद शुरू हुआ है। पति ने बताया कि पत्नी सोशल मीडिया पर रील बनाकर डालती है। इससे दोस्त और रिश्तेदार उसका मजाक उड़ाते हैं, इसलिए छुटकारा दिलवा दीजिए, अब वह साथ नहीं रह सकते। दो छोटे बच्चों का हवाला देते हुए पुलिस ने दोनों को समझाकर थाने से घर भेज दिया है।

खजनी थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली महिला थाने में पति के प्रताड़ना की शिकायत लेकर पहुंची थी। उसने पुलिस को बताया कि उसकी दोस्त की बहन से पति की नजदीकी हो गई है और अब वह शराब के नशे में जब भी घर आता है तो मारपीट करता है। महिला की शिकायत पर पुलिस ने थाने में पति को भी बुला लिया। पहले तो पति आने को ही तैयार नहीं था, लेकिन पुलिस के सख्ती के बाद वह थाने आ गया।

ये भी पढ़ें:लखनऊ में देररात गैंगस्टर से पुलिस की मुठभेड़, एक घायल, चार गिरफ्तार

आने के बाद उसने बताया कि पत्नी पहले कभी कभार रील बनाती थी तो वह कुछ नहीं कहता था, लेकिन अब उसने अपना एक ब्लॉग बना लिया है और उस पर रोज ही रील डालती है। इससे उसकी बदनामी होती है। पता चला है कि पहले पति भी उसकी रील बनाने में मदद करता है और पैसा आने तक मददगार भी रहा। लेकिन जब उसके चैनल का ज्यादा प्रचार होने लगा और रिश्तेदार टोकने लगे तो फिर मामला बिगड़ गया। इंस्पेक्टर अर्चना सिंह ने बताया कि दंपति को समझाया गया है कि वह अपने आपसी रिश्ते को ठीक कर लें। इसके बाद शिकायत आई तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें