Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Wife kept screaming, killed by beating with sticks husband committed the crime in Lucknow

चीखती रही पत्नी, लाठियों से पीट-पीट कर मार डाला, पुलिस हिरासत में पति

  • यूपी की राजधानी लखनऊ में पति ने सनसनीखेज वारदात सामने आई है। पति ने पत्नी को घरेलू विवाद के दौरान 30 वर्षीय पत्नी कंचन को लाठियों से पीट-पीटकर मार डाला। पत्नी को मारने के बाद वह फरार हो गया।

Deep Pandey लाइव हिन्दुस्तानTue, 18 Feb 2025 01:00 PM
share Share
Follow Us on
चीखती रही पत्नी, लाठियों से पीट-पीट कर मार डाला, पुलिस हिरासत में पति

राजधानी लखनऊ में पति ने सनसनीखेज वारदात कर डाली। मोहनलालगंज के आनंदपुर गांव के मजरा हुलासखेड़ा में युवक ने सोमवार देर रात घरेलू विवाद के दौरान 30 वर्षीय पत्नी कंचन को लाठियों से पीट-पीटकर मार डाला। वारदात के दौरान पत्नी चीखती रही पर पति का दिल नहीं पसीजा। वह वार पर वार करता रहा। पत्नी को मारने के बाद वह फरार हो गया। शोर-शराबा पर आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई। मंगलवार सुबह पुलिस ने आरोपित को हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ कर रही है।

अपनी पत्नी को मौत के घाट उतारने वाला आरोपित हुलास खेड़ा का रहने वाला राजकुमार किसान है। राजकुमार का 12 साल पहले कंचन से विवाह हुआ था। सोमवार रात राजकुमार और कंचन के बीच विवाद हो गया। बात-बात में विवाद बढ़ गया है। विवाद के दौरान गुस्से में आकर राजकुमार ने लाठी से पत्नी पर ताबड़तोड़ वार किए। वह चीखती रही और राजकुमार वार करता रहा। शोर सुनकर जबतक पड़ोसी पहुंचे आरोपित राजकुमार मौके से भाग निकला। मोहल्ले वाले कंचन को अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। वारदात की सूचना के बाद पुलिस ऐक्शन में आ गई। पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू किया।

ये भी पढ़ें:हार से हताश विपक्ष यूपी विधानसभा सदन पर नहीं उतारेगा खुन्नस, सीएम योगी बोले

राजधानी लखनऊ में पति ने सनसनीखेज वारदात कर डाली। मोहनलालगंज के आनंदपुर गांव के मजरा हुलासखेड़ा में युवक ने सोमवार देर रात घरेलू विवाद के दौरान 30 वर्षीय पत्नी कंचन को लाठियों से पीट-पीटकर मार डाला। वारदात के दौरान पत्नी चीखती रही पर पति का दिल नहीं पसीजा। वह वार पर वार करता रहा। पत्नी को मारने के बाद वह फरार हो गया। शोर-शराबा पर आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई। मंगलवार सुबह पुलिस ने आरोपित को हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ कर रही है।

अपनी पत्नी को मौत के घाट उतारने वाला आरोपित हुलास खेड़ा का रहने वाला राजकुमार किसान है। राजकुमार का 12 साल पहले कंचन से विवाह हुआ था। सोमवार रात राजकुमार और कंचन के बीच विवाद हो गया। बात-बात में विवाद बढ़ गया है। विवाद के दौरान गुस्से में आकर राजकुमार ने लाठी से पत्नी पर ताबड़तोड़ वार किए। वह चीखती रही और राजकुमार वार करता रहा। शोर सुनकर जबतक पड़ोसी पहुंचे आरोपित राजकुमार मौके से भाग निकला। मोहल्ले वाले कंचन को अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। वारदात की सूचना के बाद पुलिस ऐक्शन में आ गई। पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू किया।

|#+|

मंगलवार सुबह एसीपी रजनीश वर्मा, एडीसीपी अमित कुमावत ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। फोरेंसिक टीम ने मौके पर जांच कर साक्ष्य संकलन किए। दोपहर पुलिस ने आरोपित राजकुमार को हिरासत में लिया। पुलिस ने आरोपित की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त लाठी भी बरामद कर ली। पुलिस आरोपित राजकुमार से पूछताछ कर रही है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें