Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़wife along with her lover got her husband killed by paying a contract of more than 2 lakh

प्रेमी संग बीवी ने रची साजिश, ढाई लाख की सुपारी देकर कराई पति की हत्या, ऐसे हुआ खुलासा

इटावा में एक बीवी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति को मारने की साजिश रच डाली। फिर गांव के ही एक युवक को ढाई लाख रुपये की सुपारी देकर हत्या करवा दी। पुलिस ने तीन दिन बाद इस मामले का खुलासा करते हुए दोनों को गिरफ्तार कर लिया।

Pawan Kumar Sharma हिन्दुस्तान, इटावाMon, 18 Nov 2024 07:36 PM
share Share

यूपी के इटावा में तीन दिन पहले ऊसराहार क्षेत्र में पत्नी को बंधक बना पति की हत्या के मामले का सोमवार को पुलिस ने खुलासा करते हुए पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पत्नी ने गांव के सुपारी किलर विकास जाटव को ढाई लाख की सुपारी देकर वारदात कराई थी। साजिश में उसका प्रेमी राहुल पाल भी शामिल था।

थाना ऊसराहार के गांव गपियापुर के रहने वाले 40 वर्षीय सुभाष जाटव की उनके ही घर में शुक्रवार की रात गला रेतकर हत्या कर दी गई थी। वह दिल्ली में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करते थे और घटना से चार दिन पहले ही छुट्टी लेकर घर आए थे। एसएसपी संजय वर्मा ने बताया कि हत्या की रिपोर्ट उनकी पत्नी अंजली ने दर्ज कराई थी। पत्नी ने पुलिस को कहानी बताई थी कि वह पति के साथ सो रही थी, तभी दो बदमाश घर में घुसे और उसके हाथ पैर बांधकर मुंह में कपड़ा ठूंस दिया। इसके बाद पति की हत्या करके चले गए थे।

एसएसपी ने बताया कि घर में किसी प्रकार की लूटपाट न होने और पत्नी के शरीर पर खरोंच तक न आने से पुलिस को पत्नी पर शक था। एसओजी, सर्विलांस व ऊसराहार थाने की अलग-अलग टीमों को लगाया गया। छानबीन में पत्नी की मिलीभगत मिलने पर उसको हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। कड़ाई से पूछताछ करने पर पत्नी ने घटना को कबूल कर लिया। पत्नी अंजली ने एसएसपी को बताया कि उसके गांव के ही रहने वाले राहुल पाल से प्रेम संबंध थे। इस बात की जानकारी छुट्टी पर आए पति को हो गई थी। इसके चलते ही हत्या की योजना बनाई। राहुल ने हत्या के लिए गांव के विकास जाटव को मिलवाया। पत्नी और प्रेमी ने ढाई लाख की सुपारी दे दी।

पत्नी ने खोला था मेन गेट

योजना के तहत शुक्रवार की रात को राहुल व विकास घर के बाहर आए तो अंजली ने मेन गेट खोल दिया। इसके बाद वह पति के पास जाकर लेट गई। इन दोनों ने सुभाष जाटव के सिर में लकड़ी के बैट से वार करके हसिया से गला काटकर हत्या कर दी। षड़यंत्र के तहत पत्नी के हाथ-पैर उसकी साड़ी से बांधकर उसी चारपाई पर लिटा दिया। इसके बाद पत्नी ने शोर मचाया था, तब 13 साल की बेटी भावना ने पहुंचकर अपनी मां को बंधन मुक्त किया था।

ये भी पढ़ें:जमीन के नीचे गड़ा धन न निकाल पाने पर तांत्रिक की हत्या, मंदिर में फेंका शव

जमीन विवाद की कहानी गढ़ी

अंजली ने पुलिस को बताया कि गांव के लोगों से जमीन का विवाद चल रहा है इसलिए कहानी बनाई कि इन लोगों ने ही उसके पति की हत्या की है। पुलिस ने अंजली की निशानदेही पर प्रेमी राहुल पाल को भी गांव के बाहर से गिरफ्तार कर लिया। दोनों को पुलिस ने जेल भेज दिया है। एसएसपी संजय वर्मा ने बताया कि घटना के तीसरे आरोपी विकास जाटव की तलाश की जा रही है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें