Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Why are South cinema films being liked more than Bollywood Actress Hema Malini told reason about Pushpa2 film

बॉलीवुड से ज्यादा क्यों पसंद की जा रहीं साउथ सिनेमा की फिल्में? अभिनेत्री हेमा मालिनी ने बता दी वजह

  • मथुरा से भाजपा सांसद और फिल्म अभिनेत्री से जब बॉलीवुड से ज्यादा साउथ की फिल्मों को पसंद किए जाने को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने इसके पीछे की वजह साफ कर दी। अभिनेत्री हेमा मालिनी ने कहा है कि सिनेमा में हमेशा बेहतर कंटेंट की मांग रहती है।

Dinesh Rathour हिन्दुस्तान, मेरठ, वरिष्ठ संवाददाताSun, 22 Dec 2024 07:47 PM
share Share
Follow Us on

अभी हाल ही में साउथ एक्टर अल्लू अर्जुन की आई फिल्म पुष्पा-2 को लेकर लोगों में जबरदस्त क्रेज देखने को मिला। पुष्पा और पुष्पा-2 फिल्म के डॉयलाग आज भी लोगों की जुंबा पर है। बॉक्स ऑफिस पर भी साउथ की फिल्में बॉलीवुड पर भारी पड़ती नजर आ रही हैं। मथुरा से भाजपा सांसद और फिल्म अभिनेत्री से जब बॉलीवुड से ज्यादा साउथ की फिल्मों को पसंद किए जाने को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने इसके पीछे की वजह साफ कर दी। अभिनेत्री हेमा मालिनी ने कहा है कि सिनेमा में हमेशा बेहतर कंटेंट की मांग रहती है। इन दिनों दक्षिण भारत का सिनेमा अच्छा कंटेंट दे रहा है, इसलिए दर्शक उसे पसंद कर रहे हैं और वह बिक रहा है। जो बेहतर होगा वही बिकेगा। बॉलीवुड को भी अपने कंटेंट में सुधार करना होगा ताकि वह भी बेहतर कंटेंट दर्शकों के सामने पेश कर सके।

मेरठ महोत्सव में गंगा अवतरण नृत्य नाटिका पेश करने आईं हेमा मालिनी ने कहा कि दक्षिण भारत वाले मेहनत कर रहे हैं, वह दर्शकों को अच्छा कंटेंट दिखा रहे हैं। यही कारण है कि इन दिनों दक्षिण की फिल्में अधिक पसंद की जा रही हैं। बॉक्स ऑफिस पर भी वह शानदार प्रदर्शन कर रही हैं। बॉलीवुड को भी अच्छे कंटेंट के लिए काम करना चाहिए। कंटेंट अच्छा होगा तो ही बिकेगा। हेमा मालिनी ने कहा कि उनका मेरठ से पहले कोई नाता नहीं रहा लेकिन यहां आकर अच्छा लगा। उन्होंने कहा कि मेरठ महोत्सव में स्वच्छता का संदेश दिया जा रहा है। गंगा को स्वच्छ रखना हम सबका कर्तव्य है। यदि हम नदियों को साफ नहीं रखेंगे तो भावी पीढ़ी पानी को तरस जाएगी।

उन्होंने कहा कि मेरठ गंगा और यमुना का दोआब है। यहां गंगा नृत्य नाटिका करना सौभाग्य की बात है। मेरठ में गंगा है, मथुरा में यमुना है। ऐसे में वह नृत्य नाटिका के जरिए दोनों जिलों को नदियों की सफाई का संदेश देंगी। संसद में चल रहे गतिरोध के बारे में पूछने पर हेमा मालिनी ने कहा कि हम संसद में हर मुद्दे पर बहस करना चाहते हैं लेकिन विपक्ष नहीं चाहता कि संसद चले। विपक्ष को गतिरोध समाप्त कर संसद चलने देनी चाहिए।

अगला लेखऐप पर पढ़ें