Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Who looks like mafia in the photo, me or the CM? Akhilesh raised the temperature further in the argument with yogi

फोटो में माफिया कौन लगता है, मैं या मुख्यमंत्री? योगी से बहस में अखिलेश ने पारा और चढ़ाया

सीएम योगी से बहस में सपा प्रमुख अखिलेश ने पारा और चढ़ाया दिया है। अखिलेश यादव ने कहा कि गुंडों के सरगना संबंधी आरोप पर कहा कि हमारी तस्वीर और मुख्यमंत्री की तस्वीर देख लो कौन माफिया लगता है सब जानते है। उन पर कितने गंभीर मामले दर्ज थे।

Deep Pandey लाइव हिन्दुस्तानThu, 19 Sep 2024 09:10 AM
share Share

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने गुरुवार को सीएम योगी को लेकर दिए गए बयान पर कहा कि मुख्यमंत्री के बयान अलग तरह से है। सपा ने कभी किसी संत के लिए कुछ नहीं कहा। सपा ने संतों का अपमान नहीं किया। सीएम योगी को लेकर अखिलेश ने कहा कि वह मठाधीश मुख्यमंत्री हैं। किसी भी धार्मिक मामले में सरकार को ज्यादा दखल नहीं देना चाहिए। अखिलेश ने बहस का पारा चढ़ा दिया। अखिलेश ने गुंडों के सरगना संबंधी आरोप पर कहा कि हमारी तस्वीर और मुख्यमंत्री की तस्वीर देख लो कौन माफिया लगता है सब जानते है। उन पर कितने गंभीर मामले दर्ज थे।

अखिलेश यादव ने कहा कि सपा विधायक जाहिद बेग, सपा से विधायक है और मुस्लिम विधायक है,इसलिये परेशान किया जा रहा है। उन्होंने नेशन वन इलेक्शन पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह भाजपाई रिपोर्ट है। जिसके आगे वन डोनेशन है। यह सब साजिश है। लेट्रल इंट्री के जरिए भर्ती करेंगे। आउट सोर्स करेंगे क्या यह चुनाव आयोग को खत्म करना चाहते है। तब उसकी जरूरत क्या रह जाएगी। भाजपा रैलियां कम कर दे तो चुनाव खर्च कम हो जाएगा। अभी वीमेन रिजर्वेशन मामला भी अधर में है। उन्होंने कहा कि अयोध्या रेप मामले मे भाजपा के लोग शामिल है।

इससे पहले अखिलेश यादव ने भेड़िया के शिकार हुए लोगों में सात के परिजनों से मुलाक़ात की। अखिलेश ने मृतको के परिजनों को 50 -50 हज़ार व घायलों को 25-25 हज़ार रुपए की मदद के रूप में चेक दिया। नेता विरोधी दल माता प्रसाद पाण्डेय ने कहा कि सरकार ने इन लोगों की उपेज्ञा की है। भेड़िए की समस्या को हम विधानसभा में यह मामला उठाएंगे।

 सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि पार्टी उनकी हर तरह से मदद करेगी। सरकार इस मुद्दे पर गंभीर नहीं है। मदद के नाम पर भेदभाव किया गया। भेड़िए गीदड से निपटने को अपनी ठोकों नीति के तहत सरकार एसटीएफ लगा दे। जानवरों की समस्या से निपटने के लिए बुलडोजर वाली सोच से उबरना होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें