बिग बॉस से जीता पैसा कहां खर्च करेंगी शिवानी? घर पहुंचते ही बताया प्लान, अरमान की दो शादियों पर भी तोड़ी चुप्पी
बिग बॉस ओटीटी-3 सीजन में पहुंची यूपी की बेटी शिवानी कुमारी अब घर आ चुकी हैं। घर पहुंची शिवानी का कानपुर से लेकर औरैया तक भव्य स्वागत किया गया है। घर पहुंचने के बाद शिवानी ने बिग बॉस के घर में बिताए समय पर विस्तार से चर्चा की।
यूपी के औरैया जनपद के सहार ब्लाक क्षेत्र के ग्राम अरियारी की रहने वाली ग्रामीण यू-ट्यूबर शिवानी कुमारी अब किसी पहचान की मोहताज नहीं है। बिग बॉस के घर से लौटकर अपने घर अरियारी पहुंची शिवानी कुमारी का फूल मालाएं पहनाकर भव्य स्वागत किया गया। शिवानी कुमारी ने किस तरह और किन कारणों से वीडियो बनाना शुरू किया। इस पर शिवानी कुमारी ने बताया कि मेरी मम्मी की तीन लड़कियां थी और मम्मी चाहती थी की चौथा लड़का हो, लेकिन लड़का की जगह मेरा जन्म हुआ।
मेरा परिवार बहुत ही गरीब था। मुझे प्यार नहीं मिला। घर में जो लड़कों को प्यार मिलता है। फिर एक साल के बाद मेरे पिताजी का देहांत हो गया। परिवार की स्थिति कमजोर थी। खेत में मजदूरी करके प्राइवेट स्कूल में एडमिशन कराया। अपने आप से जितनी पढ़ाई कर पाए की। घर में कोई भी पढ़ा लिखा नहीं है। घर पहुंचकर जब शिवानी कुमारी से पूछा गया कि वह बिग बॉस से जीती हुई रकम को कहां खर्च करेंगी? इस पर शिवानी कुमारी ने पूरा प्लान समझा दिया। साथ ही अरमान मलिक की दो शादियों के सवाल पर भी शिवानी ने चुप्पी तोड़ दी।
घर की आर्थिक स्थिति सुधारने को बनाना शुरू किया वीडियो
घर परिवार की आर्थिक स्थिति सुधारने के लिए वीडियो बनाना शुरू किया। मम्मी रोज डांटती थी कि वीडियो ना बनाओ यह सब गलत काम है। सब गांव वाले बेइज्जती कर रहे थे। लेकिन हार नहीं मानी, हार जब मन जाते तो कुछ ना कर पाते।
शिक्षित न होने का हुआ मलाल
बिग बॉस के घर में पढ़ाई को लेकर हमें थोड़ा अंदर गिल्टी महसूस हुई और अच्छे स्कूल में पढ़े लिखे होते तो आज हम इनका और अच्छे से सामना कर पाते। सब लोग हमें गांव की गंवार आदि बुलाते थे। मेरी भाषा शैली उन्हें अच्छी नहीं लगती थी। रवि किशन ने भी भाषा शैली को लेकर टिप्पणी की थी, लेकिन शो से वापस आने के बाद सभी ने मुझे बहुत सराहा। शिवानी कुमारी ने कहा, बिग बॉस के घर से जो उन्होंने रकम जीती है वह गरीब बच्चियों की शिक्षा पर करेंगी।
जब उन्हें नहीं मिलना तो मैं क्यों मिलूं
कृतिका मलिक के द्वारा दिए बयान पर शिवानी बोलीं जब उन्हें नहीं मिलना तो मैं क्यों मिलूं। जनता के द्वारा पसंद किए जाने और वोटिंग को लेकर बोली की जनता के हिसाब से तो मुझे ही विनर होना चाहिए था।
सामाजिक दृष्टि से सही नहीं है
अरमान मलिक की दो शादियों वाले प्रकरण पर बोलीं कि सामाजिक दृष्टि से सही नहीं है। बाकी यह उनका निजी मामला है। वह किसी तरह मैनेज करते हैं।