Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़When will all the idols of Ram Darbar reach Ayodhya Ram Temple Nripendra Mishra gave update

राम दरबार की सभी मूर्तियां कब पहुंचेंगी अयोध्या राम मंदिर? नृपेन्द्र मिश्रा ने दिया अपेडट

  • अयोध्या राम मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेन्द्र मिश्रा ने राम दरबार की मूर्तियों को लेकर अपडेट दिया है। नृपेन्द्र मिश्रा ने जानकारी दी है कि 15 मार्च से 30 अप्रैल के बीच जयपुर से परकोटा, सप्त मंदिर और राम दरबार की सभी मूर्तियां श्रीराम जन्मभूमि परिसर पहुंच जाएंगी।

Deep Pandey लाइव हिन्दुस्तानFri, 21 Feb 2025 11:33 AM
share Share
Follow Us on
राम दरबार की सभी मूर्तियां कब पहुंचेंगी अयोध्या राम मंदिर? नृपेन्द्र मिश्रा ने दिया अपेडट

अयोध्या राम मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेन्द्र मिश्रा ने राम दरबार की सभी मूर्तियों को लेकर लेटेस्ट अपडेट दिया है। उन्होंने बताया है कि 15 मार्च से 30 अप्रैल के बीच जयपुर से परकोटा, सप्त मंदिर और राम दरबार की सभी मूर्तियां श्रीराम जन्मभूमि परिसर पहुंच जाएंगी। बैठक के आखिरी दिन मुख्य रूप से यह तय किया गया है उसकी व्यवस्था टेक्निकल जिसे एसओपी कहा जाता है वह कैसे होगा। प्रोजेक्ट मैनेजर के साथ चर्चा में कुछ विस्तार से स्पष्टीकरण ले लिया गया है जिससे मूवमेंट में कठिनाई न हो। निर्माण सहित राम मंदिर की व्यवस्थाओं को लेकर कुल मिलाकर चार दिन बैठक हुई। जिसमें निर्माण से संबंधित इंजीनियर और श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की उपस्थिति भी रही।

अयोध्या राम मंदिर निर्माण समिति की अध्यक्ष ने बताया रिक्वेस्ट फॉर प्रपोजल जिसको आरएफपी भी कहते हैं मंदिर के ऊपर लाइटिंग कैसे होगी। इस पर मंथन किया गया है। पहले प्रोजेक्टर के जरिए लाइटिंग हो उसे परकोटा पर रखकर लाइटिंग मंदिर की तरफ करके देखा जाएगा उसका प्रपोजल भेजा गया था। जिसमें चार कंपनियों ने लगभग अपनी रुचि दिखाई है। इससे इतर भी हाइब्रिड मॉडल जो है उसके बारे में जानकारी की जा रही है कि वह कैसा लगेगा। क्योंकि टेक्निकल रूप से वह हैवी प्रोजेक्टर के साथ लीनियर होता है।

ये भी पढ़ें:राम मंदिर में ड्रोन से भगदड़ मचाने की कोशिश, हफ्ते में दूसरी घटना पर अलर्ट
ये भी पढ़ें:अयोध्या में रामलला के दर्शन का नया रिकॉर्ड, मंदिर पहुंचे 6 लाख से अधिक श्रद्धालु

हाइब्रिड मॉडल को इसलिए इस्तेमाल करते हैं जिससे छाया न पड़े, प्रोजेक्टर से छाया पड़ती है यह तय किया गया है कि ऐसी कंपनियां जो हाइब्रिड मॉडल दे सकती हैं उनको भी आरएफपी भेजा जाएगा। उन्होंने बताया कि अगले 15 दिन में तकनीकी ऑफर प्राप्त करके उनका मूल्यांकन होगा।

अगला लेखऐप पर पढ़ें