पड़ोसी की पत्नी पर आया दिल, लेकर भागा दिल्ली, विवाहिता के पति ने युवक के पिता का किया मर्डर
यूपी के एटा में एक युवक का दिल पड़ोसी की पत्नी पर आ गया। दोनों में आंखें चार हुईं तो घर से फरार हो गए। पड़ोसी को पता चला कि दोनों दिल्ली भाग गए हैं और वहां शादी रचा ली तो बौखला गया। उसने भाई के साथ मिलकर युवक के पिता को गोली से उड़ा दिया।
यूपी के एटा में एक युवक का दिल पड़ोसी की पत्नी पर आ गया। दोनों में आंखें चार हुईं तो घर से फरार हो गए। पड़ोसी को पता चला कि दोनों दिल्ली भाग गए और वहां शादी रचा ली तो बौखला गया। अपनी बेइज्जती मानते हुए भाई के साथ मिलकर युवक के पिता को गोली से उड़ा दिया। सीसीटीवी में उसकी करतूत कैद हो गई। पुलिस ने फुटेज के आधार पर विवाहिता के पति और उसके भाई के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।
कोतवाली नगर के मोहल्ला रैवाड़ी निवासी बबलू कश्यप (46) चालक थे। किराये के मकान में रहते थे। उसी घर में किराये पर रंजीत भी पत्नी के साथ रहता था। बताया जा रहा है कि रंजीत की पत्नी को आठ माह पहले बबलू का बेटा शिवा बहला-फुसलाकर भगा ले गया था। काफी दबाव पड़ने के बाद शिवा महिला को लेकर घर पर आ गया था। कुछ दिन सही चला।
चार माह पहले फिर से शिवा रंजीत की पत्नी को भगा ले गया और दिल्ली जाकर रहने लगा। दोनों ने प्रेम-विवाह कर लिया। इसकी जानकारी रंजीत को हुई तो मामला काफी बढ़ गया। इसे लेकर एक पंचायत भी हुई। पंचायत में रंजीत को रुपये देने की बात कहीं। समझौते से रंजीत खुश नहीं था। बदनामी होने के कारण रंजीत ने एक माह पहले बबलू की हत्या की धमकी दी थी।
मंगलवार रात मौका मिल गया। बस चलाने के बाद बबलू घर लौट रहे थे। रात करीब साढ़े दस बजे घर से दो सौ मीटर पीछे ही थे कि आरोपी रंजीत और उसके भाई तेजा ने बबलू की गोली मारकर हत्या कर दी। एक के बाद दो गोलियां मारी गई। पूरी घटना पास में ही लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। हत्या की सूचना पर एसएसपी श्याम नारायण सिंह, एएसपी राजकुमार सिंह, सीओ अमित कुमार राय, नगर कोतवाली पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया है। मामले में पत्नी राधा देवी ने दोनों के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है।
पुलिस की लापरवाही से चली गई बबलू की जान
समझौता के बाद पत्नी के जाने से रंजीत काफी नाराज था। स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी ने बबलू की हत्या करने की धमकी दी थी। बताया जा रहा है कि जिसकी शिकायत मृतक ने पुलिस से की थी। इसके बाद भी पुलिस ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया। आरोपी ने मौका लगते ही घटना को अंजाम दे दिया। घटना के बाद पूरा परिवार दहशत में है।
पिता की हत्या करने के बाद आरोपी ने बेटे की भी हत्या करने की धमकी दी है। जिसकी जानकारी होने के बाद पुलिस को बताया गया। मंगलवार की देर रात शिवा, पत्नी, भाई को साथ लेकर बस स्टेंड पहुंचे। बस स्टेंड पहुंचने पर पुलिस को बताया गया। नगर पुलिस मृतक के बेटा और उसके घरवालों को लेने के लिए बस स्टेंड पहुंची। बस स्टेंड से पुलिस सभी को लेकर घर पहुंची। हत्या के बाद पूरा परिवार दशहत में है। हालांकि पुलिस अधिकारी का कहना है कि हत्या की धमकी जैसी कोई शिकायत पुलिस से नहीं की गई थी।
पिता को था आभास, बेटे को भेज दिया दिल्ली
एटा। मृतक पिता को पहले से आभास था कि आरोपी उसके बेटे के साथ घटना कर सकता है। मृतक ने अपने दोनों बेटों को दिल्ली भेज दिया था और घर पर नहीं आने की बात कही थीं। दो दिन पहले ही आरोपी जयपुर से लौटा और घटना को अंजाम दे दिया।
एसएसपी श्याम नारायण सिंह के अनुसार चालक की गोली मारकर हत्या की गई है। मामले में दो आरोपियों के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। आरोपियों की तलाश में दविश दी जा रही है। हत्या की धमकी देने जैसी कोई शिकायत पुलिस से पहले नहीं की गई थी। ऐसी कोई शिकायत पुलिस को नहीं मिली है। मामले की जांच की जा रही है।