Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़When the phone was not picked up, the girlfriend reached her lover's house after consuming poison, died

नहीं उठा फोन तो प्रेमी के घर के जहर खाकर पहुंची प्रेमिका, तड़प-तड़प कर मौत

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में फोन नहीं उठने पर प्रेमिका ने जहर खा लिया। इसके बाद प्रेमी के घर पहुंच गई है। यहां वह फर्श पर गिर गई। तड़प-तड़प कर उसकी जान चली गई।

Deep Pandey लाइव हिन्दुस्तानSat, 2 Nov 2024 11:22 AM
share Share
Follow Us on

सहारनपुर शहर कोतवाली क्षेत्र में एक किशोरी ने प्रेमी के फोन नहीं उठने पर पहले जहरीले पदार्थ का सेवन किया। इसके बाद प्रेमी के घर जाकर दम तोड़ दिया। आनन-फानन में प्रेमी के परिजन किशोरी को अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन वहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने सुसाइड नोट व अन्य साक्ष्यों के आधार पर आरोपी प्रेमी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया।

मोहल्ला छिपीयान की रहने वाली नाबालिग किशोरी का पुरानी चुंगी निवासी एक युवक से पिछले काफी दिनों से प्रेम प्रसंग चल रहा था। बताया जा रहा है कि युवक पिछले कुछ दिनों से नाबालिग से दूरी बनाने का प्रयास कर रहा था। प्रेमिका को इस बार की भनक लग गई। बुधवार देर रात उसने प्रेमी को कई फोन किए, लेकिन उसने एक बार भी कॉल नहीं उठाई। इससे नाराज होकर नाबालिग ने अपने घर पर जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। जहर का सेवन करने के बाद भी प्रेमिका नहीं मानी और सीधे प्रेमी के घर पहुंच गई। रास्ते में भी उसको लगातार फोन करती रही, घर पर प्रेमी नहीं मिला तो परिजनों से पूछा।

परिजनों ने भी कहा कि वह घर पर नहीं है। देखते ही देखते पहले से विषाक्त का सेवन कर चुकी नाबालिग नीचे फर्श पर गिर गई। तड़प-तड़प कर उसकी मौत हो गई। प्रेमी के परिजन पहले आनन फानन में जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन वहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पहले शव कब्जे में लेकर नाबालिग का पोस्टमार्टम कराया। इसके बाद जांच पडताल में एक सुसाइड नोट पुलिस के हाथ लगा। पुलिस ने आरोपी पुरानी चुंगी निवासी युवक अमन पुत्र अब्दुल मलिक को गिरफ्तार कर लिया। मामला क्षेत्र में चर्चा का विषय बना है। बताया जा रहा है कि दोनों में करीब डेढ़ साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था।

सुसाइड नोट में लिखा, यह सब अमन की वजह से हुआ

पुलिस की जांच पड़ताल में नाबालिग के पास से एक सुसाइड नोट मिला, जिसमें उसने लिखा कि यह सब अमन की वजह से हुआ है। पत्र में लिखा कि जा रही हूं मैं, खुश रहना सब। मुझे छोड़ दिया, यह सब अमन की वजह से हुआ है। पुलिस ने सुसाइड नोट के आधार पर जांच शुरू की और आरोपी अमन पुत्र अब्दुल मलिक निवासी पुरानी चुंगी को गिरफ्तार कर लिया।

एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक ने बताया कि शहर कोतवाली क्षेत्र में जहर का सेवन करने से नाबालिग की मौत हो गयी है। सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है। आरोपी प्रेमी पर आत्महत्या के लिये उकसाने का मुकदमा दर्ज किया गया है। उसको गिरफ्तार भी कर लिया गया है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें