पिता ने शादी से इनकार किया तो प्रेमी युगल ने पहले घर छोड़ा, फिर खा लिया जहर
पुलिस अभी दोनों को तलाश कर ही रही थी कि इसी बीच प्रेमी युगल ने प्रेमिका के घर पहुंचकर जहर खा लिया। दोनों के इस कदम से हड़कंप मच गया। आनन-फानन में दोनों को नगपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया जहां डॉक्टरों ने दोनों की हालत को देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।
यूपी के अंबेडकरनगर में प्रेम विवाह के लिए तैयार होने के कुछ दिन बाद लड़के के पिता ने मना कर दिया तो प्रेमी युगल ने खौफनाक कदम उठा लिया। इस इनकार के बाद लड़का सीधे लड़की के घर गया और उसे लेकर कहीं गायब हो गया। लड़की के घरवालों ने इस मामले की शिकायत पुलिस से की। पुलिस अभी दोनों को तलाश कर ही रही थी कि इसी बीच प्रेमी युगल ने जलालपुर क्षेत्र स्थित प्रेमिका के घर पहुंचकर जहरीला पदार्थ खा लिया। दोनों के इस कदम से हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आनन-फानन में दोनों को नगपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने दोनों की हालत को देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।
मिली जानकारी के अनुसार जलालपुर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की युवती का आजमगढ़ के कप्तानगंज के रहने वाले विशाल के साथ लव अफेयर चल रहा था। दोनों के अफेयर की जानकारी परिवारवालों को हुई तो दोनों पक्ष के लोग शादी के राजी हो गए। शादी तय होने के बाद इससे जुड़ी कुछ रस्में भी पूरी कर ली गईं।
यह भी पढ़ें: मैं साध्वी नहीं हूं, सुंदरता की वजह से महाकुंभ में चर्चा में आईं हर्षा रिछारिया ने दी सफाई; जानें क्या कहा
हालांकि शादी की तारीख अभी तय नहीं हुई थी। इसी बीच लड़के के पिता ने पैसा कमाकर लाने की बात कहते हुए शादी से इंकार कर दिया। इससे नाराज प्रेमी युगल ने सोमवार देर शाम प्रेमिका के साथ जीवन लीला समाप्त करने की मंशा से जहर खा लिया। कुछ ही देर में दोनों की तबीयत बिगड़ गई। उनकी हालत देख परिवारवालों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी।
यह भी पढ़ें: संभल में प्रशासन का इंसाफ, दंगे में पलायन कर गए हिंदू परिवार को 47 साल बाद वापस कराई जमीन
मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को तुरंत नगपुर सीएचसी पहुंचा। वहां डॉक्टरों ने दोनों की हालत देखी तो प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। बताया जा रहा है कि चार दिन पहले ही लड़का प्रेमिका के घर पहुंचा था। वह उसे लेकर कहीं चला गया था। लड़की के घरवालों ने इसकी शिकायत पुलिस से की। पुलिस दोनों की तलाश में जुटी थी कि इसी बीच प्रेमी युगल ने जलालपुर क्षेत्र स्थित प्रेमिका के घर पहुंचकर जहर खा लिया।