Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़when the father refused to marry the couple first left the house and then consumed poison

पिता ने शादी से इनकार किया तो प्रेमी युगल ने पहले घर छोड़ा, फिर खा लिया जहर

पुलिस अभी दोनों को तलाश कर ही रही थी कि इसी बीच प्रेमी युगल ने प्रेमिका के घर पहुंचकर जहर खा लिया। दोनों के इस कदम से हड़कंप मच गया। आनन-फानन में दोनों को नगपुर के सामुदायिक स्‍वास्‍थ्‍य केंद्र पहुंचाया गया जहां डॉक्‍टरों ने दोनों की हालत को देखते हुए उन्‍हें जिला अस्‍पताल के लिए रेफर कर दिया।

Ajay Singh हिन्दुस्तान, संवाददाता, अंबेडकरनगरWed, 15 Jan 2025 03:46 PM
share Share
Follow Us on

यूपी के अंबेडकरनगर में प्रेम विवाह के लिए तैयार होने के कुछ दिन बाद लड़के के पिता ने मना कर दिया तो प्रेमी युगल ने खौफनाक कदम उठा लिया। इस इनकार के बाद लड़का सीधे लड़की के घर गया और उसे लेकर कहीं गायब हो गया। लड़की के घरवालों ने इस मामले की शिकायत पुलिस से की। पुलिस अभी दोनों को तलाश कर ही रही थी कि इसी बीच प्रेमी युगल ने जलालपुर क्षेत्र स्थित प्रेमिका के घर पहुंचकर जहरीला पदार्थ खा लिया। दोनों के इस कदम से हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आनन-फानन में दोनों को नगपुर के सामुदायिक स्‍वास्‍थ्‍य केंद्र (सीएचसी) पहुंचाया जहां डॉक्‍टरों ने दोनों की हालत को देखते हुए उन्‍हें जिला अस्‍पताल के लिए रेफर कर दिया।

मिली जानकारी के अनुसार जलालपुर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की युवती का आजमगढ़ के कप्तानगंज के रहने वाले विशाल के साथ लव अफेयर चल रहा था। दोनों के अफेयर की जानकारी परिवारवालों को हुई तो दोनों पक्ष के लोग शादी के राजी हो गए। शादी तय होने के बाद इससे जुड़ी कुछ रस्‍में भी पूरी कर ली गईं।

हालांकि शादी की तारीख अभी तय नहीं हुई थी। इसी बीच लड़के के पिता ने पैसा कमाकर लाने की बात कहते हुए शादी से इंकार कर दिया। इससे नाराज प्रेमी युगल ने सोमवार देर शाम प्रेमिका के साथ जीवन लीला समाप्त करने की मंशा से जहर खा लिया। कुछ ही देर में दोनों की तबीयत बिगड़ गई। उनकी हालत देख परिवारवालों ने तत्‍काल पुलिस को सूचना दी।

मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को तुरंत नगपुर सीएचसी पहुंचा। वहां डॉक्‍टरों ने दोनों की हालत देखी तो प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्‍पताल के लिए रेफर कर दिया। बताया जा रहा है कि चार दिन पहले ही लड़का प्रेमिका के घर पहुंचा था। वह उसे लेकर कहीं चला गया था। लड़की के घरवालों ने इसकी शिकायत पुलिस से की। पुलिस दोनों की तलाश में जुटी थी कि इसी बीच प्रेमी युगल ने जलालपुर क्षेत्र स्थित प्रेमिका के घर पहुंचकर जहर खा लिया।

अगला लेखऐप पर पढ़ें