Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़when operation was done due to pain 7 bolts and 3 wrenches came out from the young man s stomach even doctor surprised

दर्द के चलते ऑपरेशन हुआ तो युवक के पेट से निकले 7 बोल्‍ट और 3 रिंच, डॉक्‍टर भी दंग

  • युवक के पेट में बीते दिनों दर्द हुआ तो परिजनों ने उसका इलाज कराया। एक-दो दिन बाद उसने फिर से पेट में दर्द होने की शिकायत की। परिजन उसे लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। उसकी जांच हुई तो उसके पेट में लोहे की वस्तु मौजूद होने की पुष्टि हुई। यह रिपोर्ट जब चिकित्सकों ने देखी तो उन्हें भी काफी हैरानी हुई।

Ajay Singh हिन्दुस्तान, संवाददाता, अम्‍बेडकरनगरTue, 28 Jan 2025 10:21 AM
share Share
Follow Us on
दर्द के चलते ऑपरेशन हुआ तो युवक के पेट से निकले 7 बोल्‍ट और 3 रिंच, डॉक्‍टर भी दंग

यूपी के अम्‍बेडकरनगर में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। यहां जिला अस्पताल के डॉक्‍टरों की टीम ने एक युवक का ऑपरेशन किया तो उसके पेट से लोहे की तीन साबूत रिंच और सात बोल्ट निकले। बीते दिनों पेट दर्द होने के बाद युवक के पेट का सीटी स्कैन कराया गया था, जिसमें उसके पेट में लोहे के उपकरण मौजूद होने की जानकारी हुई थी। इस केस से डॉक्‍टर भी हैरान हैं।

पश्चिम बंगाल के निवासी रंजीत चौरसिया बसखारी में मिठाई की दुकान चलाते हैं। उनके 29 वर्षीय पुत्र रोशन चौरसिया के पेट में बीते दिनों दर्द हुआ तो परिजनों ने उसका इलाज कराया। एक-दो दिन बाद उसने फिर से पेट में दर्द होने की शिकायत की। परिजन उसे लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। चिकित्सक ने पेट का सीटी स्कैन कराने की सलाह दी। उसकी जांच हुई तो उसके पेट में लोहे की वस्तु मौजूद होने की पुष्टि हुई। यह रिपोर्ट जब चिकित्सकों ने देखी तो उन्हें भी काफी हैरानी हुई। इसके बाद युवक के पेट का ऑपरेशन करने का निर्णय लिया गया। सोमवार को सर्जन डॉ विपिन वर्मा के नेतृत्व में चिकित्सकों की टीम ने युवक के अंदर से जो भी सामान निकले हैं वह उसके स्टमक में जाकर फंसे हुए थे शुक्रवार को जांच के दौरान यह चीज सामने आई।

उसके बाद युवक का आज सोमवार को ऑपरेशन किया गया इसके बाद स्टमक से सारे नेट व रिंच को निकाला गया मौजूदा समय में युवक की स्थिति सामान्य है। उन्होंने बताया कि पेट का ऑपरेशन शुरू किया तो उसके पेट से एक एक कर सात लोहे का बोल्ट व तीन लोहे की रिंच निकाली गई। करीब डेढ़ घंटे चले ऑपरेशन के बाद लोहे के उपकरण पेट से निकाले गए। फिलहाल ऑपरेशन के बाद युवक ठीक है। उसे वार्ड में भर्ती किया गया है।

परिजनों ने जताया आभार

बसखारी निवासी युवक के पिता रंजीत ने सफल ऑपरेशन के बाद चिकित्सकों की टीम का आभार जताया। कहा कि उन्होंने जब सुना था कि उनके पुत्र के पेट में लोहे की वस्तु है तो वे सब काफी घबरा गए थे, लेकिन चिकित्सकों ने उन्हें साहस दिया और सब कुछ ठीक हो जाने का भरोसा दिलाया, हुआ भी ऐसा। जिस साहस के साथ चिकित्सक ने उनके पुत्र का ऑपरेशन किया वह सराहनीय है। यदि यही ऑपरेशन लखनऊ आदि महानगरों में कराया होता तो उसे लाखों रुपये की चपत लगती।

चर्चा का विषय बना युवक

जिस जिस ने युवक के पेट से लोहे की रिंच व बोल्ट निकलने की खबर सुना तो वह हैरान रह गया। यह चर्चा सोशल मीडिया पर भी काफी वॉयरल हुआ। लोग युवक को लेकर अलग अलग तर्क देते नजर आए।

अगला लेखऐप पर पढ़ें