Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़When madrasa student refused to recite lesson Maulvi made her take off her clothes and beat her with stick

मदरसा छात्रा ने नहीं सुनाया पाठ तो मौलवी ने उतरवाए कपड़े, डंडे से पीटा, बाल पकड़कर मेज से लड़ाया सिर

  • यूपी की राजधानी लखनऊ के काकोरी क्षेत्र से बेहद से शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां मदरसे में कक्षा दो की छात्रा के पाठ न सुना पाने पर शिक्षक ने उसे जमकर पीटा। इतना ही नहीं उसके कपड़े उतार दिए।

Dinesh Rathour हिन्दुस्तान, लखनऊ, (काकोरी)Sun, 8 Dec 2024 10:29 PM
share Share
Follow Us on

यूपी की राजधानी लखनऊ के काकोरी क्षेत्र से बेहद से शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां मदरसे में कक्षा दो की छात्रा के पाठ न सुना पाने पर शिक्षक ने उसे जमकर पीटा। इतना ही नहीं उसके कपड़े उतार दिए। बाल पकड़े और सिर मेज से लड़ा दिया। सिर में गंभीर चोट आने से छात्रा बेहोश होकर गिर पड़ी। यह आरोप लगाते हुए छात्रा के पिता ने शिक्षक और मदरसे के खिलाफ पुलिस में तहरीर दी है। घटना काकोरी के एक मदरसे की है।

घटना की जानकारी मिलते ही परिवारीजन मदरसे पहुंचे और छात्रा को अस्पताल ले गए। अस्पताल में इलाज के दौरान होश में आने पर छात्रा ने घटना की जानकारी दी। छात्रा के मुताबिक शिक्षक ने उसे सबक (होमवर्क पाठ) याद करने को दिया था। रविवार सुबह छात्रा मदरसा पहुंची तो शिक्षक ने पाठ सुनाने को कहा। पाठ न सुना पाने पर उसने बाल पकड़े। उसे काफी देर तक हिलाता और थप्पड़ मारता रहा। इसके बाद शिक्षक ने डंडे से पीटना शुरू किया। फिर बाल पकड़कर सिर मेज से लगा दिया। सिर में गंभीर चोट आने से वह अचेत हो गई।

छात्रा के अचेत होते ही कर्मचारियों और अन्य शिक्षकों के हाथ पैर फूल गए। आनन फानन में छात्रा के घरवालों को घटना की जानकारी दी। परिवारीजन मदरसे पहुंचे और बेटी की हालत देखकर वह आग बबूला हो गए। किसी तरह मौलवी और अन्य शिक्षकों ने समझाकर शांत कराया। इसके बाद छात्रा को अस्पताल लेकर पहुंचे। अस्पताल में होश में आने पर छात्रा ने घटना की जानकारी दी। घरवालों ने थाने पहुंचकर मदरसा और शिक्षक के खिलाफ तहरीर दी। अपर पुलिस उपायुक्त पश्चिम विश्वजीत श्रीवास्तव ने बताया कि छात्रा के परिजनों की तहरीर पर मदरसा शिक्षक पर लगे आरोपों की जांच की जा रही है। तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें