Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़When loudspeaker stopped working Imam Sahab adopted new method and gave Azan from roof mosque

लाउडस्पीकर बंद हुआ तो इमाम साहब ने अपनाया नया तरीका, मस्जिद की छत से दी अजान

  • संभल में धार्मिक आस्था और परंपरा निभाने के लिए लोग नए-नए तरीके अपनाते हैं। लाउडस्पीकर बैन होने के चलते संभल में शाही जामा मस्जिद के इमाम ने लाउडस्पीकर के बिना अजान देने के लिए एक अनोखा तरीका खोज।

Dinesh Rathour हिन्दुस्तान, संभल, कार्यालय संवाददाताFri, 21 Feb 2025 10:48 PM
share Share
Follow Us on
लाउडस्पीकर बंद हुआ तो इमाम साहब ने अपनाया नया तरीका, मस्जिद की छत से दी अजान

यूपी के संभल में धार्मिक आस्था और परंपरा निभाने के लिए लोग नए-नए तरीके अपनाते हैं। लाउडस्पीकर बैन होने के चलते संभल में शाही जामा मस्जिद के इमाम ने लाउडस्पीकर के बिना अजान देने के लिए एक अनोखा तरीका खोज। वह मस्जिद की छत पर चढ़ गए और वहां से ऊंची आवाज में अजान दी, ताकि दूर-दूर तक उनकी आवाज पहुंच सके। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जहां लोग इसे परंपरा निभाने की एक अनूठी मिसाल मान रहे हैं। धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकर प्रतिबंधित होने के बावजूद, इमाम साहब ने बिना नियम तोड़े अपनी जिम्मेदारी निभाई, जिससे वह सुर्खियों में आ गए।

धार्मिक स्वतंत्रता बनाम प्रशासनिक नियम

धार्मिक स्थलों पर ध्वनि प्रदूषण रोकने के लिए लाउडस्पीकर पर प्रतिबंध लगाया गया था, लेकिन यह सवाल भी उठता है कि धार्मिक स्वतंत्रता और प्रशासनिक नियमों में संतुलन कैसे बनाया जाए। अजान देने की यह परंपरा सदियों पुरानी है, और इसे निभाने के लिए अब लोग अलग-अलग तरीके आजमा रहे हैं। संभल में इससे पहले लाउडस्पीकर से अजान देने पर तीन मस्जिदों के इमामों पर कार्रवाई की जा चुकी है, जिससे धार्मिक संगठनों और प्रशासन के बीच लगातार चर्चा हो रही है।

शाही मस्जिद के सर्वे पर भड़की थी हिंसा

संभल में बीते साल शाही मस्जिद के सर्वे के दौरान हिंसा भड़की थी। इस हिंसा में चार लोगों की जान भी चली गई थी। इसके बाद यहां सुरक्षा के चलते पुलिस-प्रशासन नजर रखे हुए हैं। बीते दिनों प्रशासन द्वारा बैन किए गए लाउडस्पीकर से यहां की मस्जिद से अजान दे दी गई है। जिसके बाद पुलिस-प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए मस्जिद के मौलाना पर कार्रवाई की थी। बतादें कि संभल में अब तक तीन मस्जिदों के इमाम पर लाउडस्पीकर से तेज आवाज से अजान दिए जाने की कार्रवाई हो चुकी है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें