Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़When her scooter got hit woman beat up cab driver middle road slapped him eight times in 20 seconds video viral

VIDEO: स्कूटी में टक्कर लगी तो महिला ने कैब ड्राइवर को बीच सड़क पर पीटा, 20 सेकेंड में जड़े आठ तमाचे

  • लखनऊ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में एक महिला बीच सड़क पर एक युवक को पीटती नजर आ रही है। पीटा जा रहा युवक कैब ड्राइवर बताया जा रहा है। वीडियो में साफ दिख रहा है कि 20 सेकंड में महिला युवक को आठ तमाचे जड़ देती है। ड्राइवर ने महिला के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।

Dinesh Rathour लाइव हिन्दुस्तान, लखनऊSat, 28 Dec 2024 10:50 PM
share Share
Follow Us on

यूपी की राजधानी लखनऊ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में एक महिला बीच सड़क पर एक युवक को पीटती नजर आ रही है। पीटा जा रहा युवक कैब ड्राइवर बताया जा रहा है। वीडियो में साफ दिख रहा है कि 20 सेकंड में महिला युवक को आठ तमाचे जड़ देती है। ड्राइवर ने आशियाना थाने में महिला के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।

जानकारी के अनुसार एक महिला अपनी नाबालिग बेटी को सड़क पर स्कूटी चलवा रही थी। इसी दौरान कैब ड्राइवर की कार से स्कूटी के पीछे से टक्कर लग गई। टक्कर लगने के बाद महिला इस कदर बौखला गई कि उसने कैब ड्राइवर को बीच सड़क पर ही पीटना शुरू कर दिया। कार में बैठी महिला यात्री ने बीच-बचाव करने की कोशिश भी की लेकिन दबंग महिला ने किसी की नहीं सुनाई। महिला ने कैब ड्राइवर का कलर पकड़कर 20 सेकेंड में करीब आठ तमाचे जड़ दिए। बीच सड़क पर हुई मारपीट का किसी ने वीडियो बनाया और फिर उसे वायरल कर दिया। वीडियो वायरल होने के बाद कैब ड्राइवर आशियाना थाने पहुंचा और आरोपी महिला के खिलाफ केस दर्ज करवाया।

लखनऊ में चारबाग प्लेटफॉर्म पर सो रहे यात्रियों पर डाला पानी, वीडियो वायरल

लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर आठ व नौ पर ट्रेन के इंतजार में सो रहे यात्रियों को सफाईकर्मियों ने पानी डालकर जगाया। सोशल मीडिया पर शनिवार को वीडियो वायरल होने के बाद अफसरों ने सफाईकर्मियों को फटकारा और ऐसा दोबारा नहीं करने को कहा। मामला उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के चारबाग स्टेशन का है। सोशल मीडिया एक्स पर राजू यादव ने डीआरएम सचिंद्र मोहन शर्मा को वीडियो शेयर किया है, जिसमें सफाईकर्मी प्लेटफॉर्म धुलने के लिए सो रहे यात्रियों पर पानी डालकर जगा रहे हैं।

प्लेटफॉर्म 8-9 नंबर की ओर मजार है। यहां से चलने वाली ट्रेनों से सफर करने वाले व मजार पर आने वाले अक्सर प्लेटफॉर्म पर रुक जाते हैं। वायरल वीडियो में स्पष्ट नजर आ रहा है कि प्लेटफॉर्म पर सो रहे यात्रियों पर पानी डालकर सफाईकर्मी जगा रहे हैं। सोने वालों में बच्चे भी शामिल हैं। इससे उन्हें असुविधाएं हुई तथा अपने कंबलों को लेकर हटना पड़ा। सफाईकर्मियों का कहना है कि प्लेटफॉर्म की धुलाई व सफाई के लिए रात में आसानी से काम हो जाता है। दिन में ट्रैफिक के चलते धुलाई नहीं हो पाती है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें