Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़When did you get married Wife could not even tell date court dismissed divorce case

तुम्हारी शादी कब हुई? तारीख भी नहीं बता पाई पत्नी, कोर्ट ने खारिज कर दिया तलाक का मुकदमा

  • पत्नी ने तलाक के लिए कोर्ट में अर्जी भी दायर की। हालांकि कोर्ट ने पति से तलाक और एकमुश्त स्थाई निवर्हन भत्ता दिलाए जाने की पत्नी की मांग को खारिज कर दिया। पत्नी कोर्ट में पति की क्रूरता को साबित नहीं कर सकी। विवाह में खर्च हुई राशि के दस्तावेज तो दाखिल कर दिए लेकिन शादी कब हुई यह तक नहीं बता सकी।

Dinesh Rathour हिन्दुस्तान, कानपुर, प्रमुख संवाददाताSun, 16 Feb 2025 02:55 PM
share Share
Follow Us on
तुम्हारी शादी कब हुई? तारीख भी नहीं बता पाई पत्नी, कोर्ट ने खारिज कर दिया तलाक का मुकदमा

शादी के बाद पति-पत्नी के बीच अक्सर विवाद की खबरें आती हैं। कुछ विवाद थाने और फिर कोर्ट तक जा पहुंचते हैं। कानपुर में जिले से भी कुछ ऐसा ही मामला सामने आया है। यहां शादी के महज चार साल बाद ही पति-पत्नी का रिश्ता टूटने की कगार पर पहुंच गया। बात तलाक तक पहुंची तो पत्नी ने दहेज उत्पीड़न का केस कर दिया। पत्नी ने तलाक के लिए कोर्ट में अर्जी भी दायर की। हालांकि कोर्ट ने पति से तलाक और एकमुश्त स्थाई निवर्हन भत्ता दिलाए जाने की पत्नी की मांग को खारिज कर दिया। पत्नी कोर्ट में पति की क्रूरता को साबित नहीं कर सकी। विवाह में खर्च हुई राशि के दस्तावेज तो दाखिल कर दिए लेकिन शादी कब हुई यह तक नहीं बता सकी। इस पर पारिवारिक न्यायालय की अपर प्रधान न्यायाधीश प्रथम रेखा सिंह ने केस खारिज कर दिया।

चकेरी की दहेली सुजानपुर निवासी युवती का विवाह हरजेन्दर नगर निवासी युवक से 15 जून 2014 को हुआ था। वर्ष 2018 में पत्नी ने पति से तलाक और एकमुश्त स्थाई निवर्हन भत्ता के लिए मुकदमा दाखिल कर दिया। आरोप लगाया कि शादी से पहले युवक को बैंक में बाबू बताया गया था जिस कारण पिता ने शादी में काफी रुपया खर्च किया था। विदा होकर घर पहुंची तो पता चला कि पति बैंक में चपरासी है। फिर भी पति का साथ निभाने की कोशिश की लेकिन ससुरालवाले कम दहेज लाने का ताना देते थे। महिला ने पति पर अवैध संबंधों के आरोप भी लगाए।

ये भी पढ़ें:प्रेमी संग कमरे में रासलीला रचा रही थी पत्नी, पति ने दोनों को रंगे हाथ पकड़ा

कोर्ट में पति ने पत्नी के आरोपों को खारिज करते हुए पत्नी पर ही दूसरे युवक से संबंध रखने का आरोप लगाया। कहा कि पत्नी दिनभर मोबाइल पर बातें करती है और टोकने पर लड़ाई-झगड़ा करती थी। अपनी इच्छा से ससुराल छोड़कर चली गई। वरिष्ठ अधिवक्ता अनूप शुक्ला ने बताया कि दोनों पक्षों को सुनने और साक्ष्यों को देखने के बाद कोर्ट ने माना कि पत्नी ससुराल वालों द्वारा की जाने वाली क्रूरता को साबित नहीं कर सकी। इसलिए कोर्ट ने उसके तलाक की मांग को खारिज कर दिया। पत्नी कीमती आभूषण ससुराल द्वारा छीनकर रखने का साक्ष्य भी कोर्ट में पेश नहीं कर सकी जिस पर उसकी एकमुश्त निर्वहन भत्ते की मांग भी कोर्ट ने खारिज कर दी।

पड़ोसन संग गलबहियां कर रहा था, पत्नी ने जड़े थप्पड़

गोविंदनगर क्षेत्र में युवक को पड़ोसन संग वैलेंटाइन्स डे मनाना भारी पड़ गया। पति को पार्क में किसी और महिला के साथ देख उसकी पत्नी का पारा सातवें आसमान में पहुंच गया। पत्नी ने आव देखा न ताव अपने पति को कई थप्पड़ मारे। यह देख पड़ोसन खिसकने लगी तो उसको भी जमकर गालियां सुनाई। लोगों ने किसी तरह शांत कराया। हालांकि पत्नी ने पुलिस को सूचना दे दी। घंटों तक पुलिस चौकी में बैठ पति अपनी पत्नी को सफाई देता रहा। गोविंदनगर इंस्पेक्टर के मुताबिक, रतनलाल नगर स्थित एक पार्क में शनिवार को युवक अपनी पड़ोसन संग बैठ कर बातचीत कर रहा था। कहीं से ये खबर पत्नी को लगी तो वह परिजनों संग पार्क पहुंची थी। पुलिस के मुताबिक, दोनों पुलिस चौकी आए थे। बातचीत हुई है। तहरीर प्राप्त नहीं हुई है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें