Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़When boyfriend became unfaithful girlfriend created ruckus woman climbed on tank when he refused to marry her

बेवफा हुआ प्रेमी तो प्रेमिका ने किया हंगामा, शादी से मना करने पर टंकी पर चढ़ी महिला, हाई वोल्टेज ड्रामा

शाहजहांपुर में प्रेमी की बेवफाई से दुखी होकर एक महिला ने हंगामा कर दिया। महिला पानी की टंकी पर चढ़ गई और आत्महत्या की धमकी देने लगी। महिला का आरोप था कि एक युवक ने उसे शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाए।

Dinesh Rathour हिन्दुस्तान, शाहजहांपुर, हिन्दुस्तानWed, 30 April 2025 06:34 PM
share Share
Follow Us on
बेवफा हुआ प्रेमी तो प्रेमिका ने किया हंगामा, शादी से मना करने पर टंकी पर चढ़ी महिला, हाई वोल्टेज ड्रामा

यूपी के शाहजहांपुर में प्रेमी की बेवफाई से दुखी होकर एक महिला ने हंगामा कर दिया। महिला पानी की टंकी पर चढ़ गई और आत्महत्या की धमकी देने लगी। महिला का आरोप था कि एक युवक ने उसे शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाए और अब शादी से इनकार कर रहा है। आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर महिला करीब दो घंटे तक पानी की टंकी पर चढ़ी रही। महिला के टंकी पर चढ़ने की सूचना मिलते ही इलाके में हड़कंप मच गया। देखते ही देखते बड़ी संख्या में लोग घटनास्थल पर इकट्ठा हो गए।

घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला को समझाने का प्रयास किया, लेकिन वह कार्रवाई की मांग पर अड़ी रही। महिला का आरोप था कि आरोपी युवक लंबे समय से उसे शादी का झांसा देकर शोषण करता रहा और अब शादी से इनकार कर रहा है। महिला ने आरोप लगाया कि उसकी शिकायत पर पुलिस ने अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की है। पुलिस और स्थानीय लोगों ने लगातार दो घंटे तक महिला को समझाने की कोशिश की। इस दौरान वह कई बार टंकी से कूदने की धमकी देती रही।

पुलिस ने कांशीराम कालोनी के पार्षद तुषार त्रेहन को बुलाकर महिला को समझाने की कोशिश कराई। पार्षद टंकी के ऊपर चढ़ते हुए महिला को समझाते हुए नीचे उतरने के लिए कहा, लेकिन महिला नहीं मानी। बाद में किसी तरह महिला पार्षद की बात मानी, तथा नीचे उतरने के लिए तैयार हो गई। दोपहर बाद करीब एक बजे महिला टंकी से नीचे उतर आई। टंकी से उतरते ही महिला ने रोते हुए बताया कि बिजलीपुरा निवासी युवक के साथ वह करीब पांच सालों से रह रही है। महिला ने आरोप लगाया कि युवक ने उसके पति से तलाक करा दिया, जिसके बाद युवक ने महिला से पांच साल से शोषण कर रहा था। महिला ने बताया कि कई बार थाने आदि में शिकायत की, लेकिन सुनवाई नहीं हुई, जिसके बाद पानी के टंकी पर चढ़ता। नीचे उतरने के बाद किसी तरह महिला को संभाला गया। पुलिस ने बताया कि महिला की शिकायत दर्ज की जा रही है और पूरे मामले की गंभीरता से जांच की जाएगी। यदि जांच में आरोप सही पाए जाते हैं तो आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें