Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़What did Dimple Yadav say that made Akhara Parishad angry big thing about Maha Kumbh

डिंपल यादव ने क्या कह दिया, जिससे नाराज हो गया अखाड़ा परिषद, महाकुंभ को लेकर कही बड़ी बात

  • अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष व निरंजनी अखाड़े के सचिव महंत रविंद्र पुरी ने कहा कि डिंपल यादव पूर्व सीएम अखिलेश यादव की पत्नी हैं। वह उत्तराखंड की रहने वाली हैं। डिंपल वहां की बेटी हैं और हम सभी की बहन हैं। वह भगवान श्रीकृष्ण के कुल में हैं।

Dinesh Rathour हिन्दुस्तान, प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाताFri, 8 Nov 2024 10:37 PM
share Share
Follow Us on

गैर सनातनियों के महाकुम्भ में न आने पर अखाड़ा परिषद के बयान को लेकर डिंपल यादव द्वारा की गई टिप्पणी पर अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद ने नाराजगी जाहिर की है। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष व निरंजनी अखाड़े के सचिव महंत रविंद्र पुरी ने कहा कि डिंपल यादव पूर्व सीएम अखिलेश यादव की पत्नी हैं। वह उत्तराखंड की रहने वाली हैं। डिंपल वहां की बेटी हैं और हम सभी की बहन हैं। वह भगवान श्रीकृष्ण के कुल में हैं। उन्हें सनातन धर्म को मानने वालों की भावना को समझाना चाहिए। उनसे ऐसे बयान की उम्मीद नहीं है।

अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद ने पिछले दिनों महाकुम्भ में गैर सनातनियों को दुकान न खोलने देने की बात कही थी। जिस पर सपा सांसद ने भाईचारे का सवाल उठाया था। इसी पर परिषद ने नाराजगी जाहिर की है। महंत रविंद्र पुरी ने कहा कि देवभूमि उत्तराखंड में सभी देवता वास करते हैं। ऐसे लोग जो खाने पीने के सामान में थूकते हैं, उन्हें सुविधा मिलने पर वो यहां पर भी धर्म भ्रष्ट करने का काम करेंगे। हम सनातनधर्मी खाने पीने को स्वच्छ रखते हैं। अपने परिवार वालों का भी जूठा नहीं खाते। ऐसे में यह होने पर हमारा धर्म भ्रष्ट होगा।

वहीं मेला प्राधिकरण कार्यालय में संतों की मारपीट पर पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य के बयान पर संतों ने नाराजगी जाहिर की। अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष ने कहा कि वो हमेशा से सनातन धर्म के विरोध में बयान देते रहे हैं। आज उनकी दशा देखिए। एकदम अलग पड़े हुए हैं। उन्होंने कहा कि भगवान उन्हें सद्बुद्धि दे। स्वामी प्रसाद मौर्य ने मारपीट के बाद एक्स पर संतों को भगवा वेशधारी गुंडा कहा था। जिस पर परिषद ने नाराजगी जाहिर की है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें