Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़wearing uniform she was creating ruckus for 8 years woman inspector s secret revealed in front of police at a glance

वर्दी पहनकर 8 साल से बना रही थी भौकाल, एक झलक में खुल गया महिला दरोगा का राज

  • फर्जी महिला दरोगा वर्दी में थी। बाजार में तैनात पुलिसवाले ने वर्दी वाली को बाइक पर देखा तो उसे कुछ शक हुआ। उसने बाइक रोककर पूछताछ की और फिर देखते ही देखते पूरा मामला खुल गया। इसके बाद पुलिस ने फर्जी महिला दरोगा को हिरासत में ले लिया।

Ajay Singh लाइव हिन्दुस्तानSat, 9 Nov 2024 03:09 PM
share Share
Follow Us on

Fake Lady Sub Inspector: यूपी के देवरिया में एक असली पुलिसवाले के सामने एक फर्जी महिला दरोगा का राज सिर्फ एक झलक में खुल गया। यह फर्जी महिला दरोगा पिछले आठ साल से खाकी वर्दी पहनकर भौकाल बनाती थी। देवरिया की खामपार पुलिस ने भिंगारी बाजार से फर्जी महिला दरोगा को तब पकड़ा जब वह एक शख्‍स की बाइक पर पीछे बैठकर कहीं जा रही थी। फर्जी महिला दरोगा वर्दी में थी। बाजार में तैनात एक पुलिसवाले ने वर्दी वाली को बाइक पर देखा तो उसे कुछ शक हुआ। उसने बाइक रोककर पूछताछ की और फिर देखते ही देखते पूरा मामला खुल गया। इसके बाद पुलिस ने फर्जी महिला दरोगा को हिरासत में ले लिया।

फर्जी महिला दरोगा ने पुलिस को बताया कि वह पिछले आठ सालों से वर्दी पहनकर भौकाल बनाती थी। वह खामपार थाना क्षेत्र के ही एक गांव की रहने वाली है। फर्जी महिला दरोगा के साथ एक व्यक्ति भी पकड़ा गया है जो बाइक से उसे लेकर जा रहा था। दोनों से पुलिस ने पूछताछ की।

पूछताछ के बाद बांड भरवाकर छोड़ा

फर्जी महिला दरोगा से पूछताछ के बाद खामपार पुलिस ने उसके ख्लिााफ सरकारी वर्दी के दुरुपयोग का केस दर्ज कर लिया है। महिला से बांड भरवार कर पुलिस ने उसे छोड़ दिया। महिला की पहचान खामपार थाना क्षेत्र के ग्राम निशनिया पैकौली की रजनी दुबे पत्नी प्रभुनाथ दुबे के रूप में हुई है। वह पिछले कई वर्षो से वर्दी पहनकर फर्जी दरोगा बनकर काम कर रही थी। थानाध्यक्ष खामपार महेंद्र चतुर्वेदी ने बताया कि फर्जी दरोगा बन कर घूम रही महिला के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर वर्दी जब्त कर ली गई है। बांड भर के उसे बेल दिया गया है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें