Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़weapons being sold on demand on whatsapp Insta facebook up police busted the gang

वाट्सएप, इंस्‍टा, फेसबुक पर ऑन डिमांड बिक रहे हथियार, यूपी पुलिस ने गैंग का किया भंडाफोड़

  • मुजफ्फरनगर में इस गिरोह के सात सदस्‍यों को गिरफ्तार किया गया है। यह गिरोह ऑन डिमांड हथियारों की सप्‍लाई करता था। गिरफ्तार बदमाशों के पास से पुलिस को दो पिस्टल समेत पांच अवैध हथियार मिले हैं। उनके पास से पुलिस ने एक कार, सात मोबाइल और एक बाइक भी बरामद की है।

Ajay Singh हिन्दुस्तान, मुजफ्फरनगर। हिन्‍दुस्‍तानWed, 30 Oct 2024 09:53 AM
share Share

Online supply of illegal weapons: अवैध हथियारों की सप्‍लाई करने वालों ने वाट्सएप, इंस्‍टा, फेसबुक जैसे सोशल मीडिया प्‍लेटफार्मों को भी इस्‍तेमाल करना शुरू दिया है। यूपी पुलिस ने ऐसे ही एक गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मुजफ्फरनगर में इस गिरोह के सात सदस्‍यों को गिरफ्तार किया है। यह गिरोह ऑन डिमांड हथियारों की सप्‍लाई करता था। गिरफ्तार बदमाशों के पास से पुलिस को दो पिस्टल समेत पांच अवैध हथियार मिले हैं। उनके पास से पुलिस ने एक कार, सात मोबाइल और एक बाइक भी बरामद की है। पुलिस गिरफ्तार तस्करों को अपराधिक इतिहास खंगाल रही है।

मुजफ्फरनगर के खालापार थाना पुलिस ने अवैध हथियारों के सौदागरों के खिलाफ इस ऐक्‍शन को अंजाम दिया है। पुलिस का कहना है कि गिरोह के सदस्‍य ऑन डिमांड अवैध हथियारों की सप्लाई करते थे। पुलिस लाइन में बुलाई गई एक प्रेस कांफ्रेंस में एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने बताया कि खालापार थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि सोमवार सुबह ऑन डिमांड हथियारों की सप्लाई करने वाला गिरोह हथियारों की डिलीवरी देने के लिए सिंचाई विभाग के कार्यालय के पास कार से आ रहा है। पुलिस ने सूचना के आधार पर सिंचाई विभाग के पास घेराबंदी की।

पुलिस ने घेराबंदी के दौरान सात आरोपी आजम रिजवी निवासी जन्नत मस्जिद थाना लिसाड़ी गेट, विवेक नागर उर्फ हैप्पी गांव चरला थाना सरधना, प्रतीक त्यागी निवासी गांव नावला थाना मंसूरपुर, मनीष कुमार निवासी गांव मंतोड़ी थाना जानसठ, ऋषभ प्रजापति , प्रतीक त्यागी निवासीगण यमुना विहार खतौली व विशाल निवासी गांव रई गांव थाना छपार को गिरफ्तार कर लिया।

एसपी सिटी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि गिरफ्तार आरोपी विशाल ने नावला निवासी प्रतीक त्यागी से 32 बोर की पिस्टल खरीदने के लिए 42 हजार रुपए ऑनलाइनन पेमेंट किया था। पेमेंट मिलने के बाद आरोपी प्रतीक ने मनीष को आर्डर दिया था। मनीष ने आजम रिजवी को डिलीवरी के लिए कहा था। यह गैंग पहली बार पुलिस की गिरफ्त में आया है। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों से दो 32 बोर की पिस्टल, तीन तमंचे, बाइक, कार, 7मोबाइल बरामद किए।

अगला लेखऐप पर पढ़ें