जो हमारा है हम उसका दावा करेंगे, हिंदुओं संग हो रही घटनाओं पर बोले राजा भैया, शंकराचार्य को दी नसीहत
- यूपी के पूर्व मंत्री और जनसत्तादल लोकतांत्रिक के राष्ट्रीय अध्यक्ष रघुराज प्रताप सिंह राजा भैया ने कहा कि जनसामान्य के पास हमारा संदेश जाना चाहिए। हर व्यक्ति बुद्धिजीवी या परास्नातक नहीं है। जो हमारा है हम उसका दावा करेंगे।
यूपी के पूर्व मंत्री और जनसत्तादल लोकतांत्रिक के राष्ट्रीय अध्यक्ष रघुराज प्रताप सिंह राजा भैया ने कहा कि जनसामान्य के पास हमारा संदेश जाना चाहिए। हर व्यक्ति बुद्धिजीवी या परास्नातक नहीं है। जो हमारा है हम उसका दावा करेंगे। हम भी स्वयंसेवक रहे हैं। इतिहास के सत्य पुनर्लेखन का दौर है। जिन मुद्दों को दबाया गया है, उसे उजागर किया जा रहा है। शनिवार को पॉडकास्ट पर राजा भैया का दिया गया बयान चर्चा में है।
राजा भैया ने संभल पर चर्चा करते हुए कहा कि आज वहां बिजली का मीटर बदलने के लिए अर्धसैनिक बल लेकर जाना पड़ रहा है। इसे देखने से ऐसा लग रहा है कि सीमा पर हमला करने जा रहे हैं। कहा कि वह कुंडा से सातवीं बार विधायक हैं। बिजली का मीटर बदलने और कटिया चेक करने विभाग का मीटर जाता है। हर जगह ऐसा होता है। उन्होंने विधानसभा में भी यह मुद्दा उठाया है। हिंदू धर्म पर चर्चा करते हुए राजा भैया ने शंकराचार्य को नसीहत दे डाली। साथ ही धीरेंद्र शास्त्री का समर्थन भी किया।
केरल और बंगाल की सड़क पर बैठें शंकराचार्य
पॉडकॉस्ट पर चर्चा करते हुए राजा भैया ने कहा कि हिन्दू धर्म के सर्वोच्च चारों शंकराचार्य केरल और बंगाल की सड़क पर बैठकर धरना देते समाचार बनेगा और हिन्दुओं का उत्साह भी बढ़ेगा। उन्होंने इन में राज्यों में हिन्दुओं पर अत्याचार की बात कही।
हिंदू लीडर की बताई जरूरत, धीरेंद्र शास्त्री की सराहना
राजा भैया ने कहा कि हमें हिन्दू नेता की जरूरत है। आज धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री सनातन यात्रा निकालते हैं तो जितने उनके समर्थन में लोग आए, उससे अधिक विरोध में भी उतर आए। यहां तक की शंकराचार्य ने भी उनकी आलोचना की। हमें परायों से दिक्कत नहीं है। हमारे अपने ही हम पर प्रहार करने लगते हैं, यह दिक्कत वाली बात है। इससे हम कमजोर और हतोत्साहित होते हैं। हमें केवल इतना करना होगा कि अगर कोई सनातनी धर्म के लिए अपने स्तर पर कुछ काम कर रहा है तो उसे हतोत्साहित न करें। उस पर सवाल न उठाएं।
महाकुंभ से हिन्दुत्व की आवाज गुंजायमान हो...
राजा भैया ने कहा कि महाकुंभ में हिंदुओं के मुद्दों पर काम करने वालों को अपने विचार रखने का मंच तैयार किया गया है। पूरे भारत के सनातनी हिंदू रहेंगे। हर जाति, बिरादरी के लोग रहेंगे। महाकुंभ से हिंदुत्व की आवाज, महाध्वनि गुंजायमान हो, इस प्रकार का हमारा प्रयास होना चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने बात खत्म करते हुए सभी को प्रयागराज में आयोजित हो रहे महाकुम्भ के लिए आमंत्रित किया है।