Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़We are two bodies one soul two girls friends appealed to the police to marry each other

दो जिस्म एक जान हैं हम, सहेलियों ने आपस में शादी के लिए पुलिस से लगाई गुहार

मेरठ में पुलिस ऑफिस पर दो सहेलियों ने शनिवार को आकर ऐसी बातें कहीं जिससे सनसनी फैल गई। दोनों सहेलियों ने आपस में शादी की गुहार पुलिस से लगाते हुए परिवार वालों के विरोध की बात कही।

Yogesh Yadav लाइव हिन्दुस्तान, मेरठSat, 23 Nov 2024 10:48 PM
share Share

मेरठ में पुलिस ऑफिस पर दो सहेलियों ने शनिवार को आकर ऐसी बातें कहीं जिससे सनसनी फैल गई। दोनों सहेलियों ने आपस में शादी की गुहार पुलिस से लगाते हुए परिवार वालों के विरोध की बात कही। पुलिस अधिकारी ने पहले ध्यान से युवती की बात सुनी फिर पूछा समलैंगिक विवाह करना चाहती हो। युवती के हां कहने के बाद उनके मामले को संबंधित थाने को कार्रवाई के लिए भेज दिया है।

शनिवार सुबह मेरठ में पुलिस आफिस पर फरियादियों की भीड़ जुटी थी। रोजाना के मुकाबले कुछ कम लोग थे, लेकिन सभी फरियादी अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे। इन्हीं में सबसे पीछे एकदम कोने में दो युवतियां बैठी थीं। इनमें एक युवती ब्वॉय कट हेयर स्टाइल के साथ युवक के ड्रेसअप में थी। काफी देर तक दोनों सहेलियां अपनी बारी का इंतजार करती रहीं। फिर अचानक महिला कांस्टेबल ने युवतियों को आवाज लगाई। ब्वॉय कट बालों वाली युवती हाथ में प्रार्थना पत्र लेकर अंदर पहुंची और सीओ यातायात संतोष सिंह के सामने खड़ी हो गई।

इस दौरान सीओ कैंट भी मौजूद थे। सीओ संतोष सिंह ने प्रार्थना पत्र पढ़ना शुरू किया तो उनके चेहरे के भाव बदलते चले गए। उन्होंने युवती से पूछा कि वह समलैंगिक विवाह करना चाहती है तो युवती ने सिर हिला दिया। युवक के ड्रेसअप में पहुंची युवती अपनी सहेली के साथ लिव इन में रहती है और अब दोनों शादी करना चाहते हैं। उसने बताया कि उसका परिवार शादी के लिए तैयार है लेकिन उसकी सहेली का परिवार मना कर रहा है। उसने कहा कि हम दो जिस्म और एक जान हैं। एक दूसरे के बिना नहीं रह सकते हैं।

कहा कि सहेली का परिवार अब उसे घर से बाहर भी निकलने नहीं दे रहा है। बड़ी मुश्किल में वह यहां आई है। सीओ ने समलैंगिक विवाह कानून को लेकर कुछ चर्चा की और मामले को संबंधित थाने के लिए रेफर कर दिया। इस दौरान युवती से बात करने का काफी प्रयास किया लेकिन वह बिना बातचीत किए वहां से चली गई। सीओ संतोष सिंह के अनुसार एक प्रार्थना पत्र आया था, जिसे संबंधित थाने को फारवर्ड कर दिया गया है। थाना पुलिस कानून के दृष्टिगत उस पर काम करेगी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें