Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Water tank built at the cost of crores burst during testing itself, Akhilesh taunts, BJP's lies are exposed

टेस्टिंग में ही फटी करोड़ों में बनी पानी की टंकी, अखिलेश का तंज, भाजपा के झूठ का ढोल फटा

यूपी के लखीमपुर जिले में एक पानी टंकी टेस्टिंग के दौरान ही फट गई। इस पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने तंज कसा है। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर कहा कि 3 करोड़ से बनी ये पानी की टंकी नहीं फटी है, दरअसल भाजपा अपनी ईमानदारी का जो झूठा ढोल पीटती है, वो फटा है।

Deep Pandey लाइव हिन्दुस्तानSun, 27 April 2025 12:34 PM
share Share
Follow Us on
टेस्टिंग में ही फटी करोड़ों में बनी पानी की टंकी, अखिलेश का तंज, भाजपा के झूठ का ढोल फटा

जलजीवन मिशन के तहत लखीमपुर खीरी जिले में ईसानगर क्षेत्र के शेखपुर गांव में बनाई गई पानी की टंकी अचानक ढह गई। गनीमत रही इस दौरान कोई टंकी के आसपास नही था। टंकी ध्वस्त होने से पास में लगा सोलर प्लांट भी ध्वस्त हो गया। टंकी का निर्माण प्रधानमंत्री जल जीवन योजना के तहत हुआ था। बताया जा रहा है कि ट्रायल के दौरान यह घटना हुई। जिम्मेदार बता रहे हैं कि सेफ्टी वॉल चोक हो जाने से यह घटना हुई है। वहीं इस मामले पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने तंज किया है। कहा कि आखिर भ्रष्टाचार का दबाव पानी की टंकी कैसे झेलती। लखीमपुर में 3 करोड़ से बनी ये पानी की टंकी नहीं फटी है, दरअसल भाजपा अपनी ईमानदारी का जो झूठा ढोल पीटती है, वो फटा है। देखना ये है कि सबसे ऊपर जो खा-पीकर बैठे हैं वो इसका ठीकरा किसके सर फोड़ते हैं।

ईसानगर ब्लॉक के शेखपुर गांव में शनिवार दोपहर पानी की टंकी का ऊपरी हिस्सा फट गया। टंकी में भरा हजारों लीटर पानी सड़कों और लोगों के घरों के आसपास भर गया। बताया जाता है यह टंकी अभी बीते साल ही बनकर तैयार हुई थी। आसपास के पांच गांव एक नलकूप और करीब चार हजार की आबादी को सीधे लाभान्वित कराने के उद्देश्य से टंकी का निर्माण 352.24 लाख की लागत से अक्तूबर 2022 में शुरू हुआ था। गांव वालों का कहना शनिवार करीब सवा एक बजे जोरदार धमाका हुआ। लोगों ने जब बाहर निकल कर देखा तो पानी की टंकी का मलबा नीचे पड़ा था और पानी की तेज धार गांव के रहने वाले रोशन के गेंहूं के खेत में भर रहा है। देखते ही देखते खेतों का एक हिस्सा पानी से भर गया। गांव के प्रधान प्रतिनिधि श्रीकृष्ण का कहना है कि अभी टंकी को हैंडओवर नही किया गया था। जबकि बीते साल के अंतिम दिनों से गांव के नलों में यदा कदा जलापूर्ति को बात भी गांव वालों द्वारा बताई गई। पानी की टंकी के ढहने से परिसर में लगा सोलर प्लांट भी नष्ट हो गया। इस पानी की टंकी से शेखपुर, सुलतानापुर व मजरों को पानी की सप्लाई की जानी थी। पानी की टंकी का स्टोरेज टैंक पूरी तरह जमींदोज हो गया। अब पिलर पर सिर्फ टंकी की पेंदी लटकी हुई है। जो खतरे का सबब बन सकती है। पानी रिलीज करने का वाल बन्द था और पम्प चल रही थी। जिस वजह से टंकी में पानी का प्रेशर बढ़ गया और ओवर प्रेशर होकर टंकी फट गई।

ये भी पढ़ें:पहलगाम हमले में मारे गए लोगों के परिजनों को मिले 5 करोड़ का मुआवजा: अखिलेश

अधिशासी अभियंता जलनिगम वाईके नीरज ने बताया कि शेखपुर गांव में पानी की टंकी अभी बनी है। ट्रायल के लिए पानी भरा जा रहा था। टैंक टेस्ट में ही फेल हो गया। लाइनर फट गया। इसकी जांच शासन स्तर से कराई जाएगी। इस टंकी का निर्माण बीटीएल कंपनी द्वारा कराया जा रहा था। जांच रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई होगी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें