क्या गर्ल्स टॉयलेट में बन रहा था Video? छिपा कैमरा मिलने पर कॉलेज में हंगामा; हिरासत में संदिग्ध
- सोनभद्र के एक इंटर कॉलेज के गर्ल्स टॉयलेट में छिपा हुआ कैमरा मिला है। कॉलेज की एक छात्रा ने इस कैमरे को देखा। अन्य छात्राओं को इसकी जानकारी होने के बाद हंगामा मच गया। छात्राओं ने ही एक संदिग्ध को पकड़कर शिक्षकों के हवाले कर दिया। पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया और पूछताछ की।
Hidden camera in girls' toilet: यूपी के सोनभद्र जिले के एक इंटर कॉलेज के गर्ल्स टॉयलेट में छिपा हुआ कैमरा मिला है। कॉलेज की एक छात्रा ने इस कैमरे को देखा। अन्य छात्राओं को इसकी जानकारी होने के बाद हंगामा मच गया। छात्राओं ने ही एक संदिग्ध को पकड़कर शिक्षकों के हवाले कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया। पुलिस ने कॉलेज के एक कमरे में उससे पूछताछ की। इस दौरान कमरे के बाहर मौजूद छात्राएं सबके सामने पूछताछ की मांग को लेकर लगातार हंगामा करती रहीं। थोड़ी देर बाद वहां छात्राओं के परिवारीजन भी जुट गए। टॉयलेट में छिपा हुआ कैमरा होने की जानकारी पर वे भी गुस्से में हैं। हर कोई यह जानना चाहता था कि टॉयलेट के अंदर कैमरा छिपाने का मकसद क्या था? कहीं छात्राओं का वीडियो रिकॉर्ड तो नहीं किया जा रहा था।
छात्राओं का कहना है कि सुबह जब एक छात्रा टॉयलेट में गर्ठ तो तब उसकी नजर कैमरे पर पड़ी। कैमरा काफी छोटा सा था। कैमरा यहां कब से लगा था इसकी जानकारी किसी को नहीं है। छात्रा कैमरे को उठाकर देखने लगी। उसने इसकी जानकारी अन्य छात्राओं को दी और देखते ही देखते बात फैल गई। इसके बाद छात्राओं ने हंगामा शुरू कर दिया। उन्होंने एक संदिग्ध को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। हंगामा बढ़ता देख किसी ने राबर्ट्गंज थाने की पुलिस को इसकी जानकारी दे दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने संदिग्ध को अपनी हिरासत में ले लिया और एक शिक्षक के साथ कमरे में ले जाकर पूछताछ शुरू कर दी।
घटना के बाद से छात्राएं और उनके परिवारीजन काफी आक्रोशित हैं। वे कैमरा लगाने वाले के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
क्या बोली पुलिस
टॉयलेट में कैमरा लगाए जाने की घटना के बारे में सोनभद्र के अपर पुलिस अधीक्षक कालू सिंह ने बताया कि कॉलेज से सटा हुआ ही अनिल मौर्य नाम के शख्स का मकान है। अनिल मौर्य के मकान से ही कॉलेज का बाथरूम अटैच है। अनिल मौर्य के नाबालिग लड़के द्वारा अपने घर की दीवार से बाथरूम की ओर मुंह करते हुए एक छोटा सा कैमरा लगाया गया। इसे उसने अपने मोबाइल से कनेक्ट भी किया था। छात्राओं ने इस कैमरे को देख लिया। छात्राओं की तहरीर के आधार पर ही थाना राबर्ट्सगंज में केस दर्ज किया गया है। पॉक्सो अधिनियम भी लगा है। अनिल मौर्य को हिरासत में ले लिया गया है। गहन पूछताछ की जा रही है। वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। यह भी देखा जा रहा है कि इसमें स्कूल के किसी स्टाफ या किसी अन्य की संलिप्तता तो नहीं है। यदि किसी की संलिप्तता पाई गई तो संबंधित के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।