बरेली में वक्फ बोर्ड कर्मी ने मांगी 18 हजार की रिश्वत, विजिलेंस टीम ने रंगे हाथ पकड़ा
- यूपी के बरेली में विजिलेंस की टीम ने विकास भवन स्थित अल्पसंख्यक विभाग के वक्फ सहायक को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। उससे पूछताछ कर जेल भेजने की तैयारी चल रही है।
यूपी के बरेली में विजिलेंस की टीम ने विकास भवन स्थित अल्पसंख्यक विभाग के वक्फ सहायक को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। उससे पूछताछ कर जेल भेजने की तैयारी चल रही है। बहेड़ी के गांव रजपुरा स्थित मदरसा मंजूरिया अख्तरूल उलूम को ग्राम बसुधरन जागीर में स्थानांतरित करने का प्रस्ताव विकास भवन स्थित अल्पसंख्यक कल्याण विभाग में लगाया गया था।
इस प्रस्ताव को निदेशक, अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी लखनऊ को ट्रांसफर किया जाना था। मगर विभाग के वक्फ सहायक मोहम्मद आसिफ ने इस काम के लिए एक लाख को रिश्वत की मांग की। मदरसा संचालक ने काफी अनुरोध किया तो किश्त में रकम लेने की बात तय हो गई। इसके बाद उन्होंने विजिलेंस से शिकायत की तो ट्रैप की योजना बनाई गई। फिर मंगलवार को विकास भवन में 18 हजार रुपये की पहली किश्त लेते हुए गिरफ्तार कर लिया गया। उससे पूछताछ कर रिपोर्ट दर्ज की जा रही है।