Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़VIDEO: Varanasi Rajatalab Tehsil SDM held court in government vehicle, the peon called out on a loudspeaker

VIDEO: सरकारी गाड़ी में ही एसडीएम ने लगाई कोर्ट, पेशकार ने लाउडस्पीकर से लगाई पुकार, सभी हतप्रभ

यूपी के वाराणसी की राजातालाब तहसील में अधिवक्ताओं के न्यायिक कार्य से विरत रहने के निर्णय पर एसडीएम ने अपनी गाड़ी में ही सुनवाई शुरू कर दी। सरकारी वाहन में एसडीएम ने कोर्ट लगा दी। इस वकाये से सभी हतप्रभ रह गए।

Deep Pandey हिन्दुस्तान, वाराणसी/गंगापुर हिटी।Wed, 25 Dec 2024 09:56 AM
share Share
Follow Us on

वाराणसी जनपद मुख्यालय से करीब 20 किमी दूर राजातालाब तहसील में मंगलवार की सुबह एक वाकए ने सभी को हतप्रभ कर दिया। अधिवक्ताओं के न्यायिक कार्य से विरत रहने के निर्णय पर एसडीएम ने अपने वाहन में ही सुनवाई शुरू कर दी। करीब 20 मिनट तक तहसील परिसर का मैदान कोर्ट बना रहा और सरकारी वाहन की सीट एसडीएम का इजलास। लाउडस्पीकर पर पेशकार ने वादियों को पुकारा। एसडीएम ने इस दौरान पांच वादों में आदेश भी पारित किए।

शनिवार को सम्पूर्ण समाधान दिवस पर सुनवाई के दौरान कुछ मुद्दों पर एसडीएम सईं आश्रित साखमुरी (आईएएस) और अधिवक्ता संतोष चौबे के बीच वाद-विवाद हुआ था। अधिवक्ताओं के एक समूह ने मंगलवार को न्यायिक कार्य से विरत रहने का प्रस्ताव बार एसोसिएशन के पास भेजा था। इसी दौरान एसडीएम ने कोर्ट में सुनवाई शुरू कर दी। अधिवक्ता कोर्ट में पहुंचे और विरोध करने लगे तो एसडीएम से कहासुनी हो गई। अधिवक्ता न्यायालय में ही नारेबाजी करने लगे। नाराज होकर एसडीएम ने तहसील के खुले परिसर में खड़े अपने वाहन में कोर्ट लगा दी।एसडीएम सईं आश्रित साखमुरी ने बताया कि वाद-विवाद करना हमारा उद्देश्य नहीं है। जनता काफी दूर से मुकदमे की पैरवी के लिए आती है। लेकिन बिना सूचना न्यायिक कार्य से विरत रहना असंवैधानिक था। इसलिए जनहित को देखते हुए वाहन में सुनवाई की।

मान-मनव्वल पर लौटे

वाहन में सुनवाई करते देख कुछ वरिष्ठ वकीलों ने एसडीएम से मुलाकात कर मामले के शांतिपूर्ण हल की अपील की। काफी मान-मनव्वल पर एसडीएम अपनी कोर्ट में लौटे और दोबारा सुनवाई शुरू की। इससे पूर्व कार में कोर्ट लगते ही वकीलों ने इसे ‘अनुचित और मनमानी’ करार दिया।

ये भी पढ़ें:UP Weather: कोहरा, बदली, बारिश, यूपी में और बढ़ेगी सर्दी, मौसम विभाग का अलर्ट

अनूठी कार्रवाई की रही चर्चा

एसडीएम की इस अनूठी कोर्ट की कार्रवाई ने जहां कुछ लोगों को हैरान कर दिया। वहीं कई लोगों ने इसे अपने मोबाइल में कैद किया। हालांकि, वकीलों और एसडीएम के बीच जारी तनाव ने पूरे घटनाक्रम को चर्चा का विषय बना दिया।

अगला लेखऐप पर पढ़ें