Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़VIDEO Terrible accident in UP car came like a bullet horse jumped seven feet in the air in bagpat

VIDEO: यूपी में भयानक हादसा, गोली की तरह आई कार, सात फीट हवा में उछला घोड़ा, 20 फीट दूर गिरा

यूपी के बागपत में एक खौफनाक हादसा सीसीटीवी में कैद हुआ है। इसमें गोली की रफ्तार से आई कार की टक्कर से बुग्गी में बंधा घोड़ा सात फीट उछलने के बाद करीब 20 फीट दूर जाकर गिरा। हादसे के बाद कार भी एक ट्रक में पीछे से अंदर घुस गई।

Yogesh Yadav लाइव हिन्दुस्तानMon, 9 Dec 2024 06:29 PM
share Share
Follow Us on
VIDEO: यूपी में भयानक हादसा, गोली की तरह आई कार, सात फीट हवा में उछला घोड़ा, 20 फीट दूर गिरा

यूपी के बागपत में एक खौफनाक हादसा सीसीटीवी में कैद हुआ है। इसमें गोली की रफ्तार से आई कार की टक्कर से बुग्गी में बंधा घोड़ा सात फीट उछलने के बाद करीब 20 फीट दूर जाकर गिरा। हादसे के बाद कार भी कैंटर ट्रक में पीछे से घुस गई। घोड़े की मौके पर ही मौत हो गई है। कार और बुग्गी में सवार कुल 12 लोग घायल हैं। घोड़ा जहां गिरा वहां से दो व्यक्ति गुजर रहे थे। एक व्यक्ति ने तो भागकर अपनी जान बचाई लेकिन दूसरा घोड़े की चपेट में आ गया। वह भी घायल है। घटना बागपत कोतवाली क्षेत्र के गौरीपुर मोड़ के पास सोमवार सुबह हुई।

वायरल वीडियो में दिख रहा है कि दिल्ली-सहारनपुर नेशनल हाइवे पर रोज की तरह गाड़ियां अपने ही रफ्तार में भाग रही हैं। इसी दौरान सड़क किनारे से एक घोड़ा बुग्गी बिना पीछे देखे हाईवे पर आता है। अभी केवल घोड़ा ही सड़क पर आया था, तभी पीछे से आई तेज रफ्तार कार ने घोड़े को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही बुग्गी में बंधा लगाम एक झटके में टूट जाता है और घोड़ा करीब सात फीट हवा में उछलने के बाद कार की बोनट से लड़ने के बाद 20 फीट दूर सड़क पर गिरता है।

हवा में उछलने के बाद जिस जगह पर घोड़ा गिरता है वहां भी दो व्यक्ति गुजर रहे थे। एक ने तो भागकर खुद को घोड़े की टक्कर से बचाया। दूसरा व्यक्ति घोड़े की चपेट में आ गया। उस व्यक्ति को भी चोट लगी है। घोड़े की तो इतनी जोरदार टक्कर के बाद मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद कार एक कैंटर ट्रक में पीछे से जाकर भिड़ गई। यह ट्रक भी पटरी पर से अचानक बैक करते हुए सड़क पर आ रहा था। इस घटना का भी सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। बुग्गी पर बैठे पांचों लोग और कार में सवार छह लोग घायल हैं। इनमें से दो लोगों की हालत गंभीर है। दोनों को रेफर किया गया है।

क्या बोला बुग्गी वाला

निवाड़ा गांव का रहने वाला सलमू ने बताया कि वह फैजपुर निनाना गांव के ईंट भट्ठे पर अपनी घोडा बुग्गी लेकर जा रहा था। उसमें पड़ोस की जुमरत, रसीद समेत कई लोग बैठे हुए थे। गौरीपुर मोड़ पर पीछे से आई कार ने टक्कर मार दी। बुग्गी में टक्कर मारने के बाद कार खड़े ट्रक कैंटर में जाकर घुस गई। इस हादसे में सलमू, जुमरत, रसीद दूर जाकर गिरने से घायल हो गए। इसके अलावा कार सवार एयरफोर्स कर्मी नरेश राणा, रेनू, आकांक्षा, प्रांजल, रश्मि व आकाश भी घायल हो गए।

शादी से लौट रहे थे कार सवार

कार सवार एयरफोर्सकमी नरेश राणा शादी समारोह से लौट रहा था। गाजियाबाद में आयोजित शादी समारोह में परिवार के लोगों के साथ शामिल होने गया था। सोमवार की सुबह वे सभी कार से वापस गांव लौट रहे थे। हादसे के बाद नेशनल हाइवे पर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई और कड़ी मशक्कत के बाद कैंटर में फंसी कार और घायलों को बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया। वहां से दो घायलों को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।

पेट्रोल पंप बन रहे हादसे का कारण

दिल्ली-सहारनपुर नेशनल हाइवे किनारे ढेरों पेट्रोल पंप खुल गए है, लेकिन अधिकांश के पास कोई संकेतक नहीं लगे है। जो संकेतक लगे भी है, वे वाहन चालकों को दिखाई नहीं देते है। ऐसे में जब वाहन चालक पेट्रोल पंपों से तेल डलवाकर हाइवे पर चढ़ते है, तो पीछे से आने वाले वाहन चालक घबरा जाते है। ऐसे में कई बार हादसे भी हो चुके है। पिछले दिनों पाली गांव के पेट्रोल पंप के पास इसी तरह हादसा हुआ था।

अगला लेखऐप पर पढ़ें