Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़VIDEO Beaten severely garlanded with slippers for asking for permit to cut trees

VIDEO: पेड़ों की कटाई का परमिट मांगने पर खूब पीटा, चप्पलों की माला पहनाई, वीडियो किया वायरल

हरदोई में टड़ियावां थानाक्षेत्र में एक व्यक्ति को बाग में हो रहे पेड़ों के कटान पर परमिट मांगना महंगा पड़ा। ठेकेदार और मजदूरों ने चप्पलों की माला पहनाकर उसकी खूब पिटाई की।

Yogesh Yadav लाइव हिन्दुस्तान, हरदोईWed, 13 Nov 2024 09:29 PM
share Share

हरदोई में टड़ियावां थानाक्षेत्र में एक व्यक्ति को बाग में हो रहे पेड़ों के कटान पर परमिट मांगना महंगा पड़ा। ठेकेदार और मजदूरों ने चप्पलों की माला पहनाकर उसकी खूब पिटाई की। बुधवार को इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इसके बाद पुलिस हरकत में आई। हरियावां सीओ ने बताया कि मामले में 14 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर दो को गिरफ्तार कर लिया गया है।

शिकरोहरी गांव के बाहर 11 नवंबर को एक बाग में पेड़ों की कटाई हो रही थी। बताया जा रहा है कि तभी एक कुछ लोग वहां पहुंचे। उन्होंने खुद को पत्रकार बताते हुए परमिट दिखाने की मांग की। तभी ठेकेदार मजदूरों की ओर इशारा करते हुए गाली-गलौज कर मारपीट पर उतारू हो गया। बाग मालिक ने भी पहुंचकर हंगामा किया। पूरे घटनाक्रम का वीडियो भी बना कर वायरल कर दिया गया। जिसे लोग पीट रहे हैं वह मंगली पुरवा खदरा फाटक थाना देहात कोतवाली का युवक बताया जा रहा है। अन्य लोग वहां से डर कर भाग गए। क्षेत्राधिकारी हरियावां संतोष कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस ने वीडियो का संज्ञान लिया। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की बात कही है।

चार नामजद समेत 14 पर केस दर्ज, दो गिरफ्तार

हरदोई। सीओ हरियांवा ने बताया कि टड़ियांवा थाने के गांव जगरौली निवासी सुशील कुमार के साथ अभद्रता और जूता चप्पल की माला पहनाने के वीडियो में गांव खड़रुआ निवासी सुशील राठौर अपने साथियों के साथ दिख रहा है। पीड़ित सुशील की तहरीर पर सुशील राठौर, रामप्रकाश त्रिपाठी, गौरव त्रिपाठी, विशाल और 10 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा लिखा गया है। पुलिस की विवेचना में मोतीपुरवा निवासी सूरज उर्फ प्रधान का नाम भी सामने आया है। पुलिस ने सुशील और सूरज को गिरफ्तार कर लिया है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें