Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़VIDEO A dozen bullies wreaked havoc on a student in Kanpur attacked him with bricks and stones along with sticks

VIDEO: कानपुर में एक छात्र पर एक दर्जन दबंगों ने ढाया कहर, लाठी-डंडों के साथ ईंट-पत्थर से हमला

कानपुर की कोचिंग मंडी काकादेव का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें एक छात्र को एक दर्जन दबंग बेरहमी से लाठी-डंडों से पीट रहे हैं। यही नहीं छात्र पर ईंट-पत्थर से भी वार किया जा रहा है।

Yogesh Yadav लाइव हिन्दुस्तानWed, 30 Oct 2024 03:41 PM
share Share
Follow Us on

कानपुर की कोचिंग मंडी काकादेव का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें एक छात्र को एक दर्जन दबंग बेरहमी से लाठी-डंडों से पीट रहे हैं। यही नहीं छात्र पर ईंट-पत्थर से भी वार किया जा रहा है। 54 सेकंड के वीडियो में छात्र को गालियां देते हुए गला पकड़कर घसीटा भी जा रहा है। छात्र का आरोप है कि उसने काकादेव थाने में तहरीर दी। लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। पीड़ित ने पुलिस कमिश्नर से शिकायत की। पीड़ित का आरोप है कि दबंगों ने पीटा भी और उसी पर रिपोर्ट भी दर्ज करा दी।

कानपुर देहात के अकबरपुर निवासी किसान संतोष सिंह का 17 वर्षीय बेटा अभिषेक सिंह काकादेव कोचिंग मंडी के एक हॉस्टल में रहकर एयर फोर्स की तैयारी कर रहा है। छात्र का आरोप है कि काकादेव निवासी अभिलाष द्विवेदी उर्फ राका ने उसे रोका और शराब पीने के पैसे मांगे। उसने मना कर दिया तो राका ने उसे पीटने की धमकी दी। बीते 22 अक्तूबर को दोपहर करीब दो बजे अभिषेक किताब लेने काकादेव जा रहा था। तभी अचानक अभिलाष ने अपने साथियों आलोक शुक्ला, शिवम, करन समेत तीन-चार अज्ञात लोगों के साथ मुझे घेर लिया।

मेरी जेब से जबरन चार सौ रुपये निकाल लिए। विरोध करने पर दबंग मुझे लाठी-डंडों से पीटने लगे। कुछ लोग बचाने आए तो दबंगों ने उन्हें भी पीटना शुरू कर दिया। इलाकाई लोगों के एकजुट होने पर दबंग हटे। जख्मी हालत में पीड़ित हॉस्टल से अपने घर कानपुर देहात चला गया।

पीड़ित के मुताबिक उसने काकादेव थाने में एक शिकायत पत्र स्पीडपोस्ट किया। कार्रवाई न होने पर पीड़ित ने 27 अक्तूबर को पुलिस कमिश्नर से मिलकर दबंगों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की। कमिश्नर ने काकादेव कोतवाल को फोन कर मामले में उचित कार्रवाई करने को कहा।

दबंग की तहरीर पर भी दर्ज किया केस

काकादेव थानाप्रभारी ने बताया कि एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था। वह वीडियो करीब सात दिन पुराना है। उसमें एक व्यक्ति ने थाने में तहरीर दी थी। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी। छात्र का आरोप है कि जो लोग उसे मार रहे थे। उन्हीं में से एक व्यक्ति ने थाने में छात्र के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें