हरियाणा में पीएम मोदी की नीतियों की जीत, योगी और दोनों डिप्टी सीएम ने ऐसे दी भाजपा के विजय पर बधाई
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के साथ ही बृजेश पाठक ने हरियाणा में मिली जीत का श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दिया है। सीएम योगी ने हरियाणा की जीत को पीएम मोदी की नीतियों की जीत कहा है।
हरियाणा में तीसरी बार भाजपा की सरकार बनना लगभग तय हो चुका है। रुझानों में शाम चार बजे तक भाजपा बहुमत का आंकड़ा पार कर चुकी है। देश भर में भाजपा के दफ्तरों पर जश्न का माहौल है। इस बीच यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के साथ ही बृजेश पाठक ने जीत का श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दिया है। सीएम योगी ने हरियाणा की जीत को पीएम मोदी की नीतियों की जीत कहा है। केशव प्रसाद ने कहा कि पीएम मोदी के प्रति जनता का भरोसा फिर सामने आया है। बृजेश पाठक ने पीएम मोदी की तारीफ के साथ ही राहुल गांधी पर निशाना साधा है।
सीएम योगी ने रुझानों में भाजपा को बहुमत मिलते ही सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा कि विकसित हरियाणा-विकसित भारत' की संकल्पना की सिद्धि को समर्पित यह जीत आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की लोक-कल्याणकारी नीतियों, माननीय मुख्यमंत्री नायब सैनी के कुशल नेतृत्व और डबल इंजन की भाजपा सरकार की शक्ति पर हरियाणा की जनता-जनार्दन के विश्वास की मुहर है। कहा कि हरियाणा विधानसभा चुनाव-2024 में भाजपा को मिली ऐतिहासिक विजय की सभी समर्पित कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों एवं सम्मानित मतदाताओं को हार्दिक बधाई! Nation First भाव से ओतप्रोत भाजपा को पुनः सेवा का सौभाग्य प्रदान करने के लिए सभी हरियाणा वासियों का हार्दिक अभिनंदन!
वहीं, केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि हरियाणा और जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के परिणामों का मैं स्वागत करता हूं। हरियाणा में पीएम मोदी के प्रति जनता का भरोसा, हरियाणा सीएम नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में फिर से सरकार बनाने की जनता की इच्छा को जो समर्थन मिला है जो जनादेश मिला है, उसके लिए पीएम मोदी, जेपी नड्डा और अन्य सभी पार्टी कार्यकर्ताओं को मैं इस ऐतिहासिक विजय के लिए बधाई देता हूं। ये विजय साधारण विजय नहीं है। ये कांग्रेस की हार है। मुझे पूरा विश्वास है कि जिस प्रकार से ये शानदार विजय हरियाणा में मिली है इसी प्रकार की विजय महाराष्ट्र और झारखंड में मिलेगी।
उधर बृजेश पाठक ने पीएम मोदी को जीत का श्रेय देते हुए राहुल गांधी पर हमला किया। जलेबी वाले बयान परतंज कसा। कहा कि अगर जलेबी लेकर आ गए। आप जलेबी खाइए लेकिन उसे लेकर मंच पर आ गए। उन्होंने जो भ्रम फैलाया उसे जनता ने नकार दिया है। ब्रजेश पाठक ने एक्स पर लिखा कि जय भाजपा, तय भाजपा, विजय भाजपा। हरियाणा में भाजपा की प्रचंड जीत के लिए देवतुल्य जनता का आभार एवं पार्टी के सभी ऊर्जावान कार्यकर्ताओं और शीर्ष नेतृत्व को ढेर सारी बधाई व शुभकामनाएं। यह जीत आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के प्रति जनता के अपार प्रेम और विश्वास की जीत है, जो हरियाणा की समृद्धि और उज्ज्वल भविष्य की दिशा में एक और ऐतिहासिक कदम है।