जहर खाने से युवक की मौत, परिजनों ने लगाया जाम
गुरुवार देर रात जहर खाने से युवक की मौत हो गई। बीएचयू ट्रामा सेंटर में मौत के बाद शुक्रवार दिन में पोस्टमार्टम हुआ। शव लेकर परिजन घर पहुंचे और तुलसी...
जहर खाने से युवक की मौत, परिजनों ने लगाया जाम
वाराणसी। कार्यालय संवाददाता
हुकुलगंज के खजुरी गोला में गुरुवार देर रात जहर खाने से युवक की मौत हो गई। बीएचयू ट्रामा सेंटर में मौत के बाद शुक्रवार दिन में पोस्टमार्टम हुआ। शव लेकर परिजन घर पहुंचे और तुलसी निकेतन बालिका इंटर कॉलेज के सामने सड़क पर शव रखकर जाम लगा दिया।
आरोप लगाया कि मुहल्ले की ही एक युवती से उसका प्रेम प्रसंग है। युवती के उकसाने पर उसने आत्महत्या कर ली। वे युवती की गिरफ्तारी कर कार्रवाई की मांग करने लगे। करीब आधे घंटे तक यहां अफरा-तफरी की स्थिति रही। लालपुर-पांडेयपुर थाना पुलिस ने परिजनों को समझाकर अंतिम संस्कार के लिए भेजा। थाना प्रभारी सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच की जाएगी।
खजुरी गोला निवासी अमित जायसवाल (30) गुरुवार देर रात बदहवासी की हालत में घर पहुंचा। इसकी सूचना परिजनों ने पांडेयपुर पुलिस चौकी पर दी। इसके बाद इलाज के लिए कबीरचौरा मंडलीय अस्पताल ले गये। वहां से रेफर किये जाने पर बीएचयू ट्रामा सेंटर गये। वहां इलाज के दौरान रात में ही मौत हो गई। पोस्टमार्टम के बाद शुक्रवार अपराह्न करीब पांच बजे शव लेकर परिजन घर पहुंचे और शव सड़क पर रखकर जाम लगा दिया।
फेसबुक पर बातचीत की पोस्ट
युवक के परिजनों का कहना था कि रात में उसने व्हाट्सएप पर युवती से बातचीत की थी। उसी बातचीत की स्क्रीन शॉट अपने फेसबुक पर भी पोस्ट की है। उसमें लिखा है कि उसकी मौत का जिम्मेदार उक्त युवती है। व्हाट्सएप पर बातचीत में रात 12 से 12.01 बजे के बीच कुल आठ मैसेज हैं। इसमें कथित तौर पर लड़की की ओर से मैसेज में लिखा है कि ... एक बात कान खोलकर सुन लो, मर गये तुम मेरे लिए उसी दिन। इसके बाद युवक की ओर से कई भावुक मैसेज किये गये हैं। रात 12.53 पर किये मैसेज में युवक ने युवती का नाम लिखकर अपनी मौत के लिए उसे जिम्मेदार ठहराया है। कई बार धोखा देने की बात कही है। हालांकि यह मैसेज डिलीवर नहीं दिख रहा है।
स्क्रीन शॉट व पोस्ट की जांच और युवती से होगी पूछताछ
पुलिस ने स्क्रीन शॉट व पोस्ट की जांच की बात कही है। साथ ही युवती से भी पूछताछ की जाएगी। पुलिस के मुताबिक जिस स्क्रीन शॉट में आत्महत्या के लिए युवती को जिम्मेदार ठहराये जाने की बात की जा रही है, वह रात 12.53 बजे की है। जबकि परिजन रात करीब 11.30 बजे ही पुलिस के पास पहुंचे थे। बताया कि युवक बाहर से बदहवास हाल में जहर खाकर घर आया है। युवक के घर पहुंचने और पोस्ट में बातचीत के बीच की अवधि में काफी अंतर है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।