Hindi NewsUttar-pradesh NewsVaranasi NewsYouth Arrested for Harassment and Acid Threat in Varanasi

युवती से छेड़छाड़, तेजाब फेंकने की धमकी

Varanasi News - वाराणसी के दशाश्वमेध क्षेत्र में एक युवती के साथ छेड़खानी और तेजाब फेंकने की धमकी का मामला सामने आया है। युवती ने पुलिस में शिकायत की, जिसके बाद आरोपी शुभम कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया। युवती ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, वाराणसीSun, 9 March 2025 07:56 PM
share Share
Follow Us on
युवती से छेड़छाड़, तेजाब फेंकने की धमकी

वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। दशाश्वमेध क्षेत्र में शनिवार रात युवती से छेड़खानी और तेजाब फेंकने की धमकी देने का मामला सामने आया है। युवती की शिकायत पर पुलिस केस दर्ज कर आरोपी शुभम कुमार को गिरफ्तार कर लिया है।

भेलूपुर थाना क्षेत्र की युवती दशाश्वमेध में एक दुकान पर काम करती है। बताया कि वह शनिवार रात 8.30 बजे काम के बाद घर जा रही थी। उसी समय खोजवां निवासी शुभम कुमार ने रोक कर लिया और छेड़खानी करने लगा। परिजनों को सूचना देने की कोशिश की तो मोबाइल छीन लिया और पटक दिया। इसके बाद चेहरे पर तेजाब फेंकने की धमकी दी। डर कर वह दुकान पर चली गई और वहां के कर्मचारियों को जानकारी दी। इसके बाद पुलिस को सूचना दी। युवती को सुरक्षित घर पहुंचाया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।